BRICS समूह में एक नया देश शामिल हो गया है. इंडोनेशिया अब इस समूह का 11वां सदस्य बन गया है. ब्राजील, जो वर्तमान में BRICS का अध्यक्ष है, ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की. ब्राजील ने कहा कि जोहान्सबर्ग में 2023 के शिखर सम्मेलन के दौरान BRICS के सदस्यों ने इंडोनेशिया की सदस्यता का समर्थन किया था. ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने इंडोनेशिया के BRICS में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि इंडोनेशिया साउथ ईस्ट एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया का सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला देश है. यह अन्य BRICS सदस्यों के साथ मिलकर वैश्विक संस्थानों में सुधार और ग्लोबल साउथ के साझा विचारों को आगे बढ़ाएगा.
इसे भी पढ़ें: Earthquake: नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत और तिब्बत में भी धरती हिली
मंत्रालय ने यह भी कहा कि 2024 में जोहान्सबर्ग में सहमत सिद्धांतों और प्रक्रियाओं के आधार पर इंडोनेशिया की सदस्यता को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. BRICS की स्थापना 2006 में एक औपचारिक समूह के रूप में हुई थी. पहली बैठक UNGA सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में BRIC विदेश मंत्रियों के बीच हुई थी. 2009 में रूस के येकातेरिनबर्ग में पहला BRIC शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. 2010 में दक्षिण अफ्रीका को भी इस समूह में शामिल किया गया, जिसके बाद यह BRICS के नाम से जाना जाने लगा.
हाल के वर्षों में BRICS की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. 2024 में मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी इस समूह में शामिल हुए थे. 16वां BRICS शिखर सम्मेलन 2024 में कजान में रूस की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था.
इसे भी पढ़ें: High Court: सास के भरण-पोषण के लिए बहू जिम्मेदार, हाईकोर्ट ने गुजारा भत्ता का आदेश दिया