दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को विश्व के 196 देशों में संक्रमण फैल गया. पहली बार एक दिन में 50 देशों में 1,604 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही विश्व में मरनेवालों को आंकड़ा बढ़ कर 20,494 हो गया. 452,157 लोग पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, 113,120 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गये हैं. चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आये हैं.
कोरोना से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए. फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये हैं. मंगलवार तक कैमरून और नाइजर में कोरोना से पहली मौत हुई जबकि लीबिया, लाओस और डोमिनिका में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है. पश्चिमी अफ्रीकी देश माली ने बुधवार को कोरोना के प्रथम दो मामले सामने आने की घोषणा की. यूरोप में इस वायरस के 2,26,340 मामले सामने आ चुके है जबकि इससे 12,719 लोगों की मौत हुई. एशिया में इसके 99,805 मामले दर्ज किये गये और 3,593 लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व 195 देश
452,157 लोग संक्रमित
20,494 लोगों की मौत
113,120 हुए ठीक
पाकिस्तान में संक्रमित हजार के पार
देश कुल केस मौत
भारत 606 11
पाकिस्तान 1026 07
बांग्लादेश 39 05
श्रीलंका 102 00
कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देश
देश कुल केस मौत
इटली 74,386 7,503
चीन 81,218 3,281
ईरान 27,017 2,077
स्पेन 47,610 3,434
अमेरिका 55,081 785
फ्रांस 22,304 1,100
यूके 8,227 433
नीदरलैंड 6,412 356
जापान 1,193 43
जर्मनी 35,704 181
ब्रिटेन : शाही परिवार तक पहुंचा कोरोना प्रिंस चार्ल्स भी पाये गये संक्रमित
लंदन. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. क्लेरेंस हाउस ने बुधवार को घोषणा की है कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है. 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था. यहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे, जिनका टेस्ट निगेटिव आया है. क्लेरेंस हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार और चिकित्सा सलाह के अनुसार प्रिंस और डचेस ने अब स्कॉटलैंड में घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.
चीन : नौ सप्ताह के लॉकडाउन के बाद वुहान में बस सेवा फिर से आरंभ
बीजिंग. चीन में विदेशों से आये कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के 47 नये मामले सामने आये हैं और इसी बीच इस घातक वैश्विक महामारी के केंद्र वुहान में नौ सप्ताह के लॉकडाउन (बंद) के बाद पहली बार बुधवार को शहर के भीतर बस सेवा शुरू की गयी. चीन ने मध्य हुबेई प्रांत में पांच करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों पर तीन महीने से लागू बंद को हटाने का मंगलवार को फैसला किया. हालांकि, हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में लंबे समय से जारी बंद आठ अप्रैल को समाप्त होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई और वुहान में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन शहर में चार लोगों की मौत होने से चीन में मृतक संख्या बढ़कर 3,281 हो गयी. यहां की नगरपालिका परिवहन ब्यूरो ने बताया कि शहर में बुधवार से 117 बस मार्गों को पुन: बहाल किया गया जो कि शहर की कुल परिवहन क्षमता का करीब 30 प्रतिशत है.
दक्षिण अफ्रीका : कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी, संक्रमितों की संख्या 700 के पार
जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में बुधवार को 28 फीसदी का इजाफा हुआ और संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 709 हो गयी जो एक दिन पहले तक 554 थी. पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण अफ्रीका में हैं. देश ने 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) का आदेश दिया है जो गुरुवार आधी रात से अमल में आयेगा. स्वस्थ्य मंत्री जवेली मखिजे ने सरकारी चैनल एसएबीसी को दिये साक्षात्कार में कहा कि संक्रमित लोगों की संख्या में सोमवार की तुलना में बढ़ोतरी हुई है और यह अब 709 हो गयी है. मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या 554 बतायी थी. उनका अब कहना है कि आगामी एक हफ्ते में संक्रमित लोगों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी साउथ अफ्रीकन एयरवेज ने सभी अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया है.
पाकिस्तान : हजार के पार पहुंचा पाक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सात मरे
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा करीब एक हजार के पार हो गया है. जबकि सात लोगों की इस महामारी के चपेट में आने से मौत हो गयी है. पूरे देश में सेना तैनात करने और कई जगहों पर लॉक डाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सबसे ज्यादा 413 मामले सिंध से आये हैं. पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर बदइंतजामी के कारण अब इमरान खान सरकार कोर्ट के निशाने पर आ गयी है. पाक के सबसे बड़े सूबे पंजाब में 296 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पंजाब के शेखूपुरा इलाके में पहला ऐसा मरीज मिला है जिसका विदेश जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं था. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पाक में ज्यादातर नये मामले बलूचिस्तान, सिंध, इस्लामाबाद और गिलगिट बाल्टिस्तान से आये हैं.