कोलंबो : कुवैत से भारत आ रहे इंडियन ऑयल के न्यू डायमंड जहाज में पिछले चार दिनों से लगी आग पर लंबे रेसक्यू ऑपरेशन के बाद काबू पा लिया गया, लेकिन अभी भी जहाज से खतरा बरकरार है. वहीं आग बूझाने के बाद उसे श्रीलंकन पोर्ट के पास लाया गया है, जहां तेल खाली करने की प्रक्रिया की जाएगी. बता दें कि यह जहाज 20 लाख बैरल तेल लेकर भारत आ रही थी.
भारतीय नेवी के मुताबिक 20 साल पुरानी इस जहाज में उस वक्त आग लग गई जब जहाज का बॉयलर विस्फोट हो गया. अभी तक जहाज के चालक दल के एक सदस्य लापता है. वहीं जहाज के 22 लोगों का रेसक्यू किया जा चुका है.
22 साल पुरानी जहाज– एमटीन्यू डायमंड जहाज पनामा में रजिस्टर है. यह जहाज तकरीबन 22 साल पुरानी है. जहाज में करीब 20 लाख बैरल तेल है. रेस्क्यू के बाद सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जहाज से तेल कैसे निकाला जाएगा. हालांकि भारतीय सेना इसको लेकर योजनाबद्ध तैयारी कर रही है.
#Update #MTNewDiamond#AerialRecce@SpokespersonMoD@DefenceMinIndia @PetroleumMin @DDNewslive @PIB_India @airnewsalerts pic.twitter.com/B4e7hjL3JE
— SpokespersonNavy (@indiannavy) September 6, 2020
गुरूवार को लगी आग- बता दें कि इस जहाज में गुरूवार को आग लग गई. आग श्रीलंका से 35 किमी दूर समुद्र में लगी. आग लगने के बाद श्रीलंकन नेवी और भारतीय नेवी ने संयुक्त रेसक्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
तेल का नहीं हुआ रिसाव– आग पर काबू पाने के बादजो शुरूआती जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक जहाज से तेल का रिसाव नहीं हुआ है. तेल को ट्रांसफर करने की तैयारी भी चल रही है. इस ऑपरेशन में फायरब्रिगेड से लैश 3 शिप और दो ड्रोनियर विमान शामिल था.
Also Read: Cruid Oil की कीमतों में गिरावट का फायदा उठाने की फिराक में जुटा ड्रैगन, आयात और भंडारण पर दे रहा जोर
Posted By : Avinish Kumar Mishra