Loading election data...

Iran Attack Israel: ईरान और इजराइल में छिड़ी जंग, मिसाइल और ड्रोन से ईरान ने किया हमला

Iran Attack Israel: ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया है. वहीं, इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ इमरजेंसी बैठक की. बैठक में उन्होंने इजराइल के खाथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई. जर्मनी समेत कई और देशों ने भी ईरान के हमले की निंदा की है.

By Pritish Sahay | April 14, 2024 1:01 PM
an image

Iran Attack Israel: ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया है. हालांकि ईरानी ड्रोन को इजरायल के आयरन डोम ने रोक लिया है. वहीं हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने अपने क्षेत्र से इजरायल पर कई हमले किए हैं. वहीं ईरान के हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स हाईअलर्ट पर है. इजराइली वायु सेना को जवाबी हमले के लिए तैयार रखा गया है. वहीं ईरान के हमले के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राजधानी तेल अवीव में वॉर कैबिनेड की मीटिंग बुलाई है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक

इधर, इजराइल के खिलाफ ईरान के हमले को लेकर अमेरिका पूरी तरह सतर्क हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ इमरजेंसी बैठक की. बाइडेन ने बैठक में एक बार फिर दोहराया कि वो ईरान के खिलाफ इजराइल के साथ खड़ा है. बाइडेन ने कहा कि इजराइल की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है.

इजराइल ने सुरक्षा परिषद को लिखा पत्र

ईरान के हमले के बीच संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने ट्वीट कर कहा है कि ईरान के हमले के बीच मैंने रात में ही सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि मैंने परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की. साथ ही कहा है कि परिषद स्पष्ट रूप से इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा करे और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की घोषणा करे.

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने की हमले की निंदा

वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.

Exit mobile version