Iran attacks Israel: क्या ईरान के परमाणु ठिकानों को इजराइल बनाएगा निशाना ? पूरी दुनिया चिंता में
Iran attacks Israel: ईरान के द्वारा इजराइल पर किये गये हमले के बाद से पूरी दुनिया चिंता में है. इजराइल की ओर से कहा गया है कि इस हमले का जवाब दिया जाएगा. जानें मामले का ताजा अपडेट
Iran attacks Israel: इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. इस बीच इजराइल के सैन्य प्रमुख का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इजराइल सप्ताह के अंत तक ईरान द्वारा किये गये मिसाइल हमले का मुंहातोड़ जवाब देगा. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इजराइल अपने दुश्मन पर कब और कैसे कार्रवाई करेगा. इस बीच International Atomic Energy Agency (IAEA ) ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि ईरान के परमाणु ठिकाने पर हमला किया जा सकता है.
क्या कहा लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने
Israel Defense Forces के लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने इस जंग को लेकर कहा है कि इजराइल अब भी अपने कदमों पर विचार कर रहा है लेकिन ईरानी मिसाइलों और हमलावर ड्रोनों के हमले का जवाब हमारी ओर से दिया जाएगा और वो भी अच्छे तरीके से…हलेवी ने नेवातिम हवाई अड्डे की यात्रा के दौरान उक्त बात कही है. इजराइल का कहना है कि ईरानी हमले में नेवातिम हवाई अड्डे को क्षति पहुंची है, वो भी मामूली तौर पर…
इजराइल से जवाबी कार्रवाई नहीं करने की अपील
इस बीच आपको बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पूरी तरह से एक्टिव हैं. वे संभावित प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. ईरान द्वारा सैकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ-साथ क्रूज मिसाइलों से किये गये हमले के बाद दुनियाभर के देशों के नेता इजराइल से जवाबी कार्रवाई नहीं करने की अपील कर रहे हैं. अब देखना है कि इजराइल अपने दुश्मन को कब और कैसे जवाब देता है जिसके संकेत उसकी ओर से दिये गये हैं.
Read Also : Iran Israel War: जहाज में फंसे 17 भारतीयों की कब होगी रिहाई, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान से की बात
13 अप्रैल को हुआ ईरान की ओर से हमला
उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को हुआ ईरानी हमला पहला मौका था जब देश की 1979 की इस्लामी क्रांति से चली आ रही दशकों की दुश्मनी के बाद भी, ईरान ने इजराइल पर सीधा सैन्य हमला किया है. यह हमला सीरिया में संदिग्ध इजराइली हमले के कुछ दिनों के बाद किया गया. इस हमले में एक ईरानी वाणिज्यदूतावास भवन में दो ईरानी जनरलों की जान गई थी.