Iran Blast : ईरान में कोयला खदान में जोरदार धमाका, 30 की मौत, 70 लोग कर रहे थे काम तभी मीथेन गैस हुआ लीक
Iran Blast : ईरान में कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ जिससे 30 लोगों की मौत हो गई. 70 लोग कर रहे थे काम तभी मीथेन गैस हुआ लीक हो गया.
Iran Blast : पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक हो गया. इसकी वजह से विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. ईरान के सरकारी मीडिया ने इस संबंध में जानकारी दी है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने अपनी एक खबर में बताया कि राजधानी तेहरान से करीब 335 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में तबास में स्थित एक कोयला खदान में शनिवार देर रात यह दुर्घटना हुई है. इसमें 30 लोग मारे गए हैं. प्राधिकारियों ने आपात कर्मियों को घटनास्थल भेज दिया है. हादसे के वक्त खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे.
Read Also : Hamas chief Ismail Haniyeh Death: ईरान में इस्माइल हानिया की हत्या पर भड़का रूस, हमास बोला लेंगे बदला