Iran-Israel conflict: इजराइल जरूर करेगा ईरान पर हमला, बोले नेतन्याहू- छोड़ेंगे नहीं दुश्मन को

Iran-Israel conflict latest update: इजराइल अपने दुश्मन ईरान पर हमला जरूर करेगा. इस बात के संकेत इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दिए गये हैं. जानें उन्होंने कैबिनेट की बैठक में क्या कहा

By Amitabh Kumar | April 18, 2024 9:21 AM
an image

Iran-Israel conflict latest update: ईरान पर जवाबी कार्रवाई इजराइल की ओर से किया जाएगा. यह तय माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मामले पर खुलकर बात की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू ने करीबी सहयोगी देशों की ओर से संयम बरतने की अपील को खारिज कर दिया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि उनका देश इजराइल यह तय करेगा कि ईरान के बड़े हवाई हमले का जवाब कैसे और कब दिया जाए.

आपको बता दें कि इजराइल, ईरान के हमले का जवाब देने की बात बार-बार दोहरा रहा है लेकिन जवाब कब और कैसे दिया जाएगा, इस संबंध में उसकी ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. यदि आपको याद हो तो पिछले साल अक्टूबर में गाजा पट्टी पर शासन कर रहे हमास के लड़ाकों की ओर से इजराइल पर हमला किया गया था. हमास के लड़ाकों ने करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और कई लोगों को बंधक बनाया था. इसके बाद से इजराइल जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इजराइल ने सैन्य अभियान शुरू किया था जो अब भी जारी है.


Read Also : Iran attacks Israel: क्या ईरान के परमाणु ठिकानों को इजराइल बनाएगा निशाना ? पूरी दुनिया चिंता में

Women protest against israeli prime minister benjamin netanyahu’s government

कैबिनेट की बैठक में क्या बोले नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उन्होंने कहा कि मैं यह बात साफ तौर पर कह देना चाहता हूं कि हमारा देश कोई भी निर्णय खुद लेगा. इजराइल अपनी रक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होगा वो उठाएगा. यहां चर्चा कर दें कि ईरान के हमले के बाद से इजराइल के सहयोगी आग्रह करते नजर आ रहे हैं कि वह ऐसी किसी भी प्रतिक्रिया से दूर रहे जिससे जंग भयावह रूप ले. ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने भी यही अपील की है.

Exit mobile version