Iran-Israel War: क्या इजरायल से नाराज है अमेरिका ? नेतन्याहू पर भड़क उठे बाइडेन, बोलें – ‘मुझे बेवकूफ बनाना बंद करो’
इजरायल द्वारा ईरान में हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या के बाद मिडल ईस्ट में युद्ध की गंभीर संभावना जताई जा रही है. इसी बीच इजरायली पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बात की है. ऐसा लग रहा है जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल से नाराज चल रहे हैं.
Iran-Israel War: इजरायल ने हाल ही में ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या कर दी है. हानिया के हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका बढ़ती दिखाई दे रही है. जहां दोनों देश पहले शांति समझौते की ओर बढ़ रहे थे, वहीं अब लगातार एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. हानिया की हत्या के पीछे इजरायल को जिम्मेदार माना जा रहा है, हालांकि इजरायल ने अभी तक जिम्मेदारी अपने सर पर नहीं ली है. हनिया की हत्या से अब लगता है कि अमेरिका भी नाराज है. रिपोर्ट की मानें तो शनिवार शाम को एक फोन कॉल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर जमकर भड़के हैं.
युद्ध विराम और समझौते की बात कर रहे थे नेतन्याहू
शनिवार की देर शाम को इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की फोन पर बातचीत हुई. बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुस्सा में नेतन्याहू को कहा कि- ‘मुझे बेवकूफ बनाना बंद करो.’ खबरों की मानें तो बाइडेन को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि इजरायली प्रधानमंत्री ने हाल ही में हमास पर हमला किया और फोन पर वह युद्ध विराम और समझौते की बात कर रहे थे.
इजरायल की राजनीतिक में अमेरिका नहीं करेगा हस्तक्षेप- नेतन्याहू
इससे पहले अमेरिका ने कई बार इजरायल का साथ दिया है. जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल अपने आंतरिक राजनीतिक कारणों से समझौते में देरी कर रहा है. इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने शनिवार को अपनी एक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि- ‘प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत पर वह टिप्पणी नहीं करना चाहता. आगे बयान में यह भी कहा गया है कि- प्रधानमंत्री अमेरिकी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करते हैं और अमेरिका में जो भी राष्ट्रपति चुना जाएगा उसके साथ प्रधानमंत्री काम करेंगे. साथ ही उम्मीद करते हैं कि जिस प्रकार इजरायल अमेरिका के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता, अमेरिका भी इजरायल की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें Korba Express Fire : कोरबा एक्सप्रेस में लगी, विशाखापट्टनम में खड़ी थी ट्रेन, मची अफरा-तफरी
इस प्रकार हमले से युद्ध विराम नहीं हो सकता – बाइडेन
ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई. हानिया के हत्या पर विश्व भर में हिंसा भड़क उठी है. हत्या के पीछे इजरायल को जिम्मेदार माना जा रहा है, परंतु इसराइल ने इस हत्या में अपनी भूमिका को अब तक स्वीकार नहीं किया है. गुरुवार को बाइडेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई में अब और भी वक्त लग सकता है. इस प्रकार के हमले से युद्ध विराम नहीं हो सकता. बाइडेन ने चिंता जताई है कि इजरायल पर एक बड़ा हमला हो सकता है. इसी कारण से बाइडेन ने अपनी सेना मिडल-ईस्ट में उतार दी है.
यह भी देखें