Iran Israel War: ईरान बरसाएगा इजराइल पर बम, अमेरिका ने दी चेतावनी

Iran Israel War: इजराइल लगातार हमास के आतंकियों को निशाना बना रहा है. इस बीच अमेरिका ने अलर्ट जारी किया है और कहा है- ईरान जल्द इजराइल पर हमला कर सकता है. जानें जो बाइडेन ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | April 13, 2024 10:17 AM

Iran Israel War: दुनिया के दो मोर्चे पर युद्ध जारी है जिसके अभी खत्म होने की संभावना कम नजर आ रही है. जहां एक ओर रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. वहीं इजराइल लगातार हमास के आतंकियों को निशाना बना रहा है. इस बीच खबर है कि दुनिया के तीसरे मोर्चे पर युद्ध का ऐलान किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, अमेरिका की ओर से चेतावनी दी गई है कि ईरान ‘जल्द से जल्द’ इजरायल पर हमला कर सकता है.

क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि इजरायल पर ईरान कब हमला करेगा? सवाल का जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा कि इस जानकारी की डिटेल में मैं नहीं जाना चाहता हूं. हमला जल्द से जल्द किया जा सकता है. जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि उनके पास ईरान के लिए क्या मैसेज है तो उन्होंने कहा कि ईरान को ऐसा करने से बचना चाहिए.

Read Also : Iran Israel Crisis: क्या ईरान और इजराइल में छिड़ जाएगी जंग, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या अमेरिकी सैनिक खतरे में हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए हमेशा से समर्पित है. हम इजरायल की रक्षा करेंगे. इजराइल की मदद करने के लिए अमेरिका हमेशा तैयार था और आगे भी रहेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सीरिया में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास परिसर पर कथित तौर पर इजरायल की ओर से एयर स्ट्राइक किया गया था, जिसमें तीन ईरानी जनरलों की जान चली गई थी.

भारत ने जारी की एडवाइजरी

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति से पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इजराइल पर ईरान के हमले की आशंका व्यक्त की थी. हालांकि, उन्होंने कोई समयसीमा बताने से परहेज किया था. इस बीच सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version