Iran Israel War: इजराइल पर जोरदार पलटवार करने की तैयारी में ईरान, तेल अवीव में आज कयामत की रात, देखें VIDEO

Iran Israel War: ईरान और इजराइल के बीच जंग जारी है. इस बीच इजराइल पर ईरानी हमले का खतरा बढ़ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान बड़े हमेल की तैयारी कर रहा है.

By ArbindKumar Mishra | November 26, 2024 10:45 PM
an image

Iran Israel War: इजराइल ने ईरान पर 26 अक्टूबर को बड़ा हमला किया था. जिसमें 180 बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था. हमले में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी. उसी समय ईरान ने इजराइल पर पलटवार करने का फैसला किया था. ईरानी सेना ने साफ कर दिया है कि इजराइल पर जो हमला किया जाएगा, उसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं किया होगा. ईरान की इस धमकी से ही जंग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि ईरान अगले 24 घंटे या कुछ दिनों में बड़ा हमला कर सकता है.

तेल अवीव के लिए कयामत की रात

ईरान की नजर तेल अवीव और हाइफा पर है. ईरान दोनों शहरों पर बड़े हमले की तैयारी में है. इजराइल की नेतन्याहू सरकार को इन दो शहरों में असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है. ईरान के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट भी किए जा रहे हैं, जिससे हमले को लेकर आशंका बढ़ गई है.

Iran israel war: इजराइल पर जोरदार पलटवार करने की तैयारी में ईरान, तेल अवीव में आज कयामत की रात, देखें video 3

अपने फोन को पूरी तरह चार्ज रखें

ईरानी सेना ने 26 नवंबर को सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला. जिसमें लिखा, ‘अपने फोन को पूरी तरह चार्ज रखें’. इस पोस्ट को इजराइल पर संभावित हमले से जोड़ कर देखा जा रहा है. अपने पोस्ट में ईरानी सेना ने #OpTruePromise3 हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.

Also Read: Pakistan Violence: इमरान समर्थकों का भारी बवाल, ‘शूट एट साइट’ का आदेश, हिंसा में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, देखें VIDEO

हमास ने इजराइल पर किया था भयानक हमला

हमास ने अक्टूबर में इजराइल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था. हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल पर हमला करने के अगले दिन आठ अक्टूबर, 2023 को हिज्बुल्ला ने इजराइल पर हमला शुरू कर दिया था. आगे चलकर इस साल सितंबर में इजराइल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किये और इजराइली सेना लेबनान के दक्षिण हिस्से में आक्रामक कार्रवाई के लिए घुस गयी.

Exit mobile version