24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus pandemic के बीच इस देश के विवाहित जोड़ों ने दशकों बाद कार में बैठकर देखी फिल्म

ईरान में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हजारों लोगों ने जान गंवाई है, लेकिन इसकी वजह से 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार ड्राइव-इन थियेटर में फिल्मों का लुत्फ उठाने का भी मौका दिया है.

तेहरान : ईरान में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हजारों लोगों ने जान गंवाई है, लेकिन इसकी वजह से 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार ड्राइव-इन थियेटर में फिल्मों का लुत्फ उठाने का भी मौका दिया है. एक समय था, जब इस्लामी क्रांति के अलमबरदार अविवाहित युवा जोड़ों को बहुत अधिक निजता देने के खिलाफ थे, लेकिन इस महामारी की वजह से आज तेहरान के प्रसिद्ध मीलाद टॉवर की कार पार्किंग में जोड़ों को बैठकर फिल्म देखने की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: ईरान में कोरोना वायरस से और 125 लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 4,357 तक पहुंचा

मीलाद टॉवर की पार्किंग में ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद हर रात यहां आने वाली कारें कतार में खड़ी होती हैं और उन्हें कर्मचारी संक्रमण मुक्त करते हैं. फारसी भाषा में इसे सिनेमा मशीन कहते हैं. फिल्म दर्शकों को आवाज कार में मौजूद एफ रेडियो स्टेशन के जरिये सुनाई देती है. कोरोना वायरस की वजह से स्टेडियम और सिनेमाघर बंद हैं. ऐसे में कार पार्किंग में फिल्म का प्रदर्शन एक मात्र सामाजिक मेल-मिलाप का तरीका है. ईरान कोरोना वायारस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है, जहां 98,600 से अधिक लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है और करीब 6,200 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.

पार्किंग में अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने आए 36 वर्षीय बेहरुज पुरनिजाम ने कहा कि यह बहुत ही आकर्षक था. कम से कम मेरी उम्र के लोगों के लिए यह पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो अधिकतर लोग उत्सुकता की वजह यहा हैं, फिल्म अपने आप में कोई मायने नहीं रखती. मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि इस फिल्म को किसने बनाया है या यह किस बारे में है. यहां फिल्म ‘‘विस्थापना” दिखाई गयी, जिसका निर्माण रिवोल्यूशनरी गार्ड के संबद्ध कंपनी ने किया है.

फिल्म के निर्माता इब्राहीम हतामिकिया ने फिल्म के विषय को कपास किसानों पर केंद्रित किया है, जिनकी फसल स्थानीय बांध से समुद्र का खारा पानी आने से खराब हो गयी है. फिल्म देखने आयी आतिफा सुहैली ने घर से बाहर मनोरंजन की व्यवस्था होने पर प्रसन्नता जतायी. उन्होंने कहा कि मैं यहां हाथ साफ कर बैठी हूं और मैं कुछ खाना चाहती हूं. थोड़ा आराम करना चाहती हैं, लेकिन अब मुझे अन्य लोगों से सामाजिक दूरी बनाने को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें