24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Iraq-America Terrorism: इस्लामिक स्टेट के आतंकियों और अमेरिकी सैनिकों में मुठभेड़, 7 सैनिक घायल

इराक के पश्चिमी क्षेत्र में 'इराक और अमेरिकी सैनिकों' ने इस्लामिक स्टेट समूह के संदिग्ध आतंकवादियों को निशाना बनाकर हमला किया. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि इस हमले का लक्ष्य आसपास के इलाकों पर हमले की साजिश रचने वाले को सबक सिखाना है.

Iraq-America Terrorism: शनिवार यानी आज सुबह इराक के पश्चिमी क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादीयों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. दरअसल ‘इराक और अमेरिकी सैनिकों’ द्वारा इस्लामिक स्टेट समूह के संदिग्ध आतंकवादियों को निशाना बनाकर हमला किया गया. अमेरिकी सैनिकों ने बताया है कि इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 7 अमेरिकी सैनिक भी घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें Bangladesh News: शेख हसीना और उनके परिवार को मिलने वाली विशेष सुरक्षा खत्म कर देगी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

शुक्रवार को भी हुआ था हमला

अमेरिकी सेना की इस्लामिक स्टेट समूह से वर्षों से लड़ाई चल रही है. हाल ही में शुक्रवार को भी अमेरिकी सेना ने इन स्टेट के आतंकवादियों पर हमला किया था लेकिन इसमें हताहत होने वाले लोगों की संख्या कम थी. इराक और सीरिया में आतंकवादियों को उनके स्व घोषित खिलाफत से बेदखल करने के बाद अमेरिकी सेना की यह लड़ाई शुरू हुई जो आज तक चल रही है.

सात अमेरिकी सैनिक घायल

अमेरिकी सेना के केंद्रीय कमांड ने कहा है कि ‘आतंकवादी कई हथियार, ग्रेनेड और विस्फोटक हथियारों से लैस थे. इराकी सेना ने कहा कि यह हमला देश के अनवर रेगिस्तान में किया गया है. वहीं अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य पूरे क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों पर (इराक की नागरिकों, अमेरिकी नागरिकों और सहयोगियों) पर हमले की साजिश रचने वाले को सबक सिखाना है और इन इलाकों में हमला करने वाले आतंकवादियों की शक्ति को खत्म करना है. इराक की सेना ने भी अपने बयान में कहा कि हवाई हमले में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इस हमले में सात अमेरिकी सैनिक भी घायल हो गए हैं, हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें