Iraq Fire: मातम में बदला शादी समारोह, भीषण आग से 114 लोगों की मौत, पटाखों के कारण हुआ हादसा!
Iraq Fire: इराक में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, उत्तरी इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार को एक शादी समारोह में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत होने का खबर है. हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. वहीं, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
Iraq Fire Accident: इराक से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक शादी समारोह में भीषण आग लग जाने से करीब 100 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है. घटना उत्तरी इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया का बताया जा रहा है. जहां एक शादी समारोह देखते ही देखते मातम में बदल गया. हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. वहीं, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पटाखे जलाने के दौरान आग लगी.स्थानीय मीडिया के मुताबिक आग से मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल है.
घायलों को कराया गया अस्पतला में भर्ती
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. घायलों के लिए और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है. निनवे प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरने वालों की संख्या 114 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने इससे पहले इराक की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से घायलों की संख्या 150 बताई थी. प्रवक्ता ने कहा इस दुखद घटना के पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऑनलाइन जारी किए गए बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
निनवे के प्रांतीय गर्वनर नजीम अल-जुबौरी ने बताया कि कई घायलों को क्षेत्रीय अस्पतालों में रेफर किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि हताहतों का यह अंतिम आंकड़ा नहीं है और मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. आग लगने के कारण पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक टेलीविजन समाचार चैनल ने अपनी खबर में अंदेशा जताया है कि समारोह स्थल पर की गई आतिशबाजी से संभवत हादसा हुआ होगा. इराकी समाचार एजेंसी के हवाले से नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विवाह समारोह स्थल के बाहरी हिस्से की सजावट में अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल हुआ था, जो देश में अवैध है.
पटाखों के कारण लगी आग
वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिल रहा है उसके मुताबिक जिस इमारत में आग लगी उसमे अत्यधिक ज्वलनशील निर्माण सामग्री थी. इस कारण आग बहुत तेजी से फैली. वहीं, मीडिया का यह भी दावा है कि रिपोर्ट के मुताबिक संभावना है कि आद आतिशबाजी के कारण लगी होगी. जो बहुत तेजी से पूरे इमारत में फैल गई. इराकी समाचार एजेंसी नीना के तरफ से पोस्ट की गई एक तस्वीर में फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगे नजर आ रहे हैं.
Also Read: UNGA में गरजे जयशंकर, आरोपों पर कनाडा सरकार को लगाई फटकार, कहा- ‘सुबूत हैं तो हम देखने को तैयार’
आग लगने के समय सैकड़ों लोग इमारत में मौजूद
स्थानीय मीडिया के मुताबिक शादी समारोह वाले इमारत में आग स्थानीय समय के अनुसार राज 10 बजकर 45 मिनट पर लगी. जिस समय इमारत में आग लगी उस वक्त वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं घटना के बाद तत्काल प्रभाव में सहायता के लिए मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि आग से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.
भाषा इनपुट से साभार