18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISIS के पूर्व प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

ISIS के पूर्व प्रमुख अल-बगदादी की पत्नी को इराक की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई. बगदादी की पत्नी महिलाओं को किडनैप कर आतंकियों के हाथों सौंप देती थी.

Baghdadi wife case: ISIS के पूर्व प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को इराक की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. अस्मा मोहम्मद पर आरोप था कि वह यजीदी महिलाओं को किडनैप करके अपने घर में रखा करती थी और इन महिलाओं से जबरदस्ती वेश्यावृति करवाती थी. बाद में इन महिलाओं को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को सौंप देती थी.

यह भी पढ़ें Chanakya Niti: भूलकर भी जवानी में न करें ये गलतियां, जीवन हो जाता है बर्बाद

कौन था अबु बकर अल-बगदादी

अबु बकर अल-बगदादी साल 2014 में ISIS का प्रमुख बना था. 27 अक्टूबर 2019 को अमेरिका ने एक स्पेशल ऑपरेशन के जरिए इस आतंकी को सीरिया में घुसकर मार दिया था. इराक की सुप्रीम न्यायिक काउंसिल ने कहा कि फिलहाल अस्मा मोहम्मद को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत हिरासत में रखा गया है. अल बगदादी ने साल 2014 में इस्लामिक स्टेट की नींव रखी थी. जिसके बाद उसने सीरिया और इराक के एक बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया था.

पीएचडी था अल-बगदादी

अबु बकर अल-बगदादी का जन्म इराक के समुराई शहर के एक सुन्नी परिवार में हुआ था. इसका असली नाम था इब्राहिम अव्वाद इब्राहिम अल-बद्री. उसने बगदाद यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स किया था. बाद में उसने पीएचडी भी पूरी की थी और और इमाम के तौर पर काम करने लगा था. उसे बचपन से ही धार्मिक चीजों से लगाव था. साल 2003 में अमेरिका ने इराक पर हमला करके तख्ता पलट कर दिया. इसके बाद बगदादी ने अमेरिका को इराक के लिए खतरा माना और अमेरिका से बदला लेने की ठान ली. बगदादी ने अमेरिका से बदला लेने के लिए आतंकी संगठन की नींव रखी और पश्चिमी देशों पर हमला करना शुरू कर दिया. परंतु अमेरिका ने एक स्पेशल ऑपरेशन के जरिए इस आतंकी को सीरिया में घुसकर मार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें