दमिश्क : इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस का प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी उफ अबू हुसैन अल हुसैनी अल कुरैशी ढेर कर दिया गया है. तुर्की के सैन्य बलों ने उत्तरी सीरिया के जंदारी शहर में एक कार्रवाई के दौरान मारकर ढेर कर दिया. दक्षिणी सीरया में एक कार्रवाई के दौरान आईएसआईएस के पूर्व लीडर के मारे के जाने के बाद अल-कुरैशी नवंबर, 2022 में खुद ही इस आतंकवादी संगठन की गद्दी पर बैठ गया था. आईएसआईएस का चीफ बनने के छह महीने के भीतर ही उसे तुर्की के सैन्य बलों ने ढेर कर दिया.
आधी रात को शरू की गई कार्रवाई
सीरिया के रक्षा सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, तुर्की के सैन्य बलों की ये कार्रवाई उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में हुई है. इस शहर पर तुर्की समर्थित विद्रोही समूहों का कब्जा है. यह शहर 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में बुरी तरह से प्रभावित हो गया था. रक्षा सूत्रों ने बताया कि सीरिया की नेशनल आर्मी ने इस कार्रवाई को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है. एक स्थानीय नागरिक ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि कार्रवाई शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शुरू हुई. इस दौरान एक घंटे तक भारी गोलीबारी हुई है और एक जोरदार धमाका सुना गया. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था, ताकि कोई वहां आ न सके.
2014 के बाद आईएसआईएस ने अपना पैर फैलाया
बताते चलें कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने वर्ष 2014 के बाद से इस्लामिक देशों समेत पूरी दुनिया में बहुत तेजी से अपना पैर फैलाया था. इसने इराक और सीरिया के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा जमा लिया था. उस समय उसके प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी ने पूरे क्षेत्र को इस्लाम विरोधी घोषित कर दिया था. इसके बाद सीरिया और इराक में अमेरिकी समर्थित बलों के अभियानों के साथ ही ईरान, रूस और विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की ओर से समर्थित सीरियाई बलों के अभियानों के चलते आईएसआईएस की इस क्षेत्र पर अपनी पकड़ ढीली हो गई. इसके हजारों लड़ाके हाल के वर्षों में अधिकांश समय छिपकर रह रहे हैं. हालांकि, वे अभी भी बड़े छापामार हमलों को अंजाम देने में सक्षम हैं.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने किया ऐलान
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के प्रमुख को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. एर्दोगन ने रविवार को घोषणा कि आईएसआईढस के प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी को सीरिया में मार गिराया गया है. एर्दोगन ने कहा कि उनका उनका राष्ट्रीय खुफिया संगठन दाएश / आईएसआईएस के तथाकथित नेता को फॉलो कर रहा था, जिसका एक कोड नाम अबू हुसैन अल-कुरैशी है.