अमेरिका में फिर हो सकते हैं धमाके, पेंटागन ने जारी की चेतावनी, छह महीने के अंदर IS कर सकता है हमला

अमेरिकी खुफिया विभाग को शक है कि इस्लामिक स्टेट आने वाले छह महीने में अमेरिका पर हमला कर सकता है. वहीं, खुफिया विभान ने यह भी अंदेशा जताया है आने वाले एक दो साल में अल कायदा भी अमेरिका में हमले की कोशिश कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 2:27 PM

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अमेरिका में कर सकता है बड़ा हमला. पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि खुफिया विभाग को शक है कि इस्लामिक स्टेट आने वाले छह महीने में अमेरिका पर हमला कर सकता है. वहीं, खुफिया विभान ने यह भी अंदेशा जताया है आने वाले एक दो साल में अल कायदा भी अमेरिका में हमले की कोशिश कर सकता है.

अमेरिका रक्षा अवर सचिव कॉलिन काहल का कहना है कि, अमेरिका ने अगस्त महीने में ही 20 सालों से चली आ रही लड़ाई को खत्म कर दिया है. लेकिन अमेरिका अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हुआ है. आतंकी संगठन अभी भी अमेरिका के लिए गंभीर खतरा बने हुए है. अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान समेत अमेरिका को अभी इस्लामिक स्टेट खतरा मिल सकता है.

अमेरिका का कहना है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना हटने के बाद वहां तालिबान का कब्जा हो गया है. वहीं, तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सत्ता भी कायम कर ली है. वहीं, उसे आईएस खुरासन से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. दोनों संगठन एक दूसरे के दुश्मन बने हैं. अफगानिस्तान में जो हमले हुए हैं उसमें आईएस की ही हाथ रहा है.

ऐसे में अमेरिका को शक है कि शायद आईएस को तालिबान नहीं रोक पाएगा. अमेरिका का मानना है कि अगर आतंकी समूह आईएस अफगानिस्तान पर हमला करते हैं तो यह अमेरिका के लिए भी खतरा होगा. कहल का कहना है कि यह साफ नहीं है कि तालिबान आईएस से प्रभावी ढंग से निपट सकता है या नहीं. लेकिन परिस्थिति को देखने से लगता है कि इस्लामिक स्टेट तालिबान को नुकसान पहुंचा रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version