Israel : अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह का खजाना

Israel : इजराइल की सेना ने दावा किया है कि अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह ने खजाना छिपाकर रखा हुआ है. इस दावे को शिया अमल मूवमेंट पार्टी के लेबनानी सांसद ने खारिज कर दिया है.

By Amitabh Kumar | October 22, 2024 6:33 AM
an image

Israel : अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह ने खजाना जमा करके रखा हुआ है. इसका दावा इजराइल की सेना की ओर से किया गया है. सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने बेरूत में एक अस्पताल के नीचे बने बंकर में करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना छिपा कर रखा है. सेना ने यह भी कहा कि वह अस्पताल पर हमला नहीं करेगी.

शिया अमल मूवमेंट पार्टी के लेबनानी सांसद और संबंधित अस्पताल अल-सहेल के निदेशक फदी अलमेह की मामले पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजराइल झूठे और बदनाम करने वाले दावे कर रहा है. उन्होंने लेबनानी सेना से कहा कि वह वहां जाए और दिखाए कि उसके पास केवल ऑपरेटिंग रूम, मरीज और मुर्दाघर है.

अस्पताल पर हमला नहीं करेंगे: इजराइली सेना

अलमेह ने कहा कि अस्पताल को खाली कराया जा रहा है. इजराइल की सेना ने कहा कि वह अस्पताल पर हमला नहीं करने जा रही है. रॉयटर्स ने हालांकि इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करने की बात भी कही है. बताया जा रहा है कि इजराइली खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में जानकारी एकत्रित की जिसमें कई साल लगे. हिजबुल्लाह की टिप्पणी मामले पर नहीं आई है.

Read Also : इजराइल PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने किया ड्रोन से हमला 

बंकर के अंदर करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना : हगारी

टीवी पर दिए गए बयान में हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह के पूर्व नेता सैयद हसन नसरल्लाह, जिन्हें इजराइल ने पिछले महीने मार गिराया था, उसने यह बंकर बनवाया था. इसे लंबे समय तक वहां रहने के लिए डिजाइन किया गया था. हगारी ने कहा कि इस समय बंकर के अंदर करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना है. मैं लेबनानी सरकार, लेबनानी अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अपील करता हूं कि वे हिजबुल्लाह को इस धन का इस्तेमाल आतंक फैलाने और इजराइल पर हमला करने के लिए न करने दें.

Exit mobile version