20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Gaja War: इजरायल ने फिर दागे गाजा पर रॉकेट, 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

आज सुबह इजरायल ने फिर से गाजा पर हमला किया है. इस हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इजरायली सेना का दावा है कि जिस स्कूल पर उन्होंने हमला किया वह हमास का मुख्यालय था और वहां आतंकवादी मौजूद थे.

Israel Gaja War: इजरायल और गाजा के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह इजरायल ने फिर से गाजा पर हमला किया है. इस हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत की खबर सामने आ रही है. फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के जरिए रॉयटर्स ने बताया कि इजरायली सेना ने पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले स्कूल को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें Donald Trump: ट्रंप की जान पर फिर से संकट, विमान में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इजरायली सेना ने स्कूल में आतंकवादी होने का किया दावा

वहीं इजरायली सेना का दावा है कि जिस स्कूल पर उन्होंने हमला किया वह हमास का मुख्यालय था और वहां आतंकवादी मौजूद थे. खबरों की मानें तो जिस वक्त बमबारी हुई उस वक्त गाजा सिटी के इस स्कूल में सुबह की प्रार्थना हो रही थी. बताया जा रहा है कि इस स्कूल पर तीन से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें R G Kar Hospital Incident : कोलकाता में निर्भया कांड, डाॅक्टर से हुई दरिदंगी, विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हंगामा व प्रदर्शन

इजरायल का गाजा पर कहर

इजरायल ने एक हफ्ते में गाजा के चार स्कूलों पर हमला किया है. 4 अगस्त को गाजा शहर में विस्थापित लोगों के लिए आश्रय के रूप में काम करने वाले दो स्कूलों पर इजरायली हमला हुआ है जिसमें 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे और अन्य कई लोग घायल हो गए थे. इससे पहले गाजा शहर में हमामा स्कूल पर इजरायली सेना ने हमला किया जिसमें 17 से ज्यादा लोग मारे गए थे. फिर 1 अगस्त को दलाल अल-मुगराबी स्कूल पर इजरायली सेना ने हमला किया जिसमें 15 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इजरायली सेना ने हर हमले के बाद यह दावा किया है कि परिसर में आतंकवादी हैं जो ‘हमास कमांडर कंट्रोल सेंटर’ के रूप में काम कर रहे हैं.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें