19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Air Strike : इजराइल के एयर स्ट्राइक में गई बांग्लादेशी की जान, मौके पर ही मौत

Israel Air Strike : इजराइल के एयर स्ट्राइक में मोहम्मद निजाम उद्दीन की जान चली गई. वे बांग्लादेश के रहने वाले थे. काम की तलाश में गए थे लेबनान

Israel Air Strike : इजराइल लगातार लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रहा है. इसमें कई लोगों की जान जा रही है. इस बीच खबर है कि इजराइल के हमले में एक बांग्लादेशी की जान गई है. इस संबंध में खबर dhakatribune.com ने प्रकाशित की है. खबर है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में शनिवार को हवाई हमले में एक बांग्लादेशी प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान मोहम्मद निजाम उद्दीन के रूप में हुई

मृतक बांग्लादेशी की पहचान 31 वर्षीय मोहम्मद निजाम उद्दीन के रूप में की गई है. घटना तब हुई जब इजरायली हवाई हमले में बिना किसी पूर्व चेतावनी के एक इमारत को निशाना बनाया गया. लेबनान पर इजरायल के हमले शुरू होने के बाद से यह किसी बांग्लादेशी की पहली मौत है. निजाम के पिता मोहम्मद अब्दुल कुद्दुस हैं, जो ब्राह्मणबरिया में रहते हैं. मृतक की पत्नी फिलहाल लेबनान में ही है.

घटनास्थल पर ही चली गई निज़ाम की जान

लेबनान में बांग्लादेशी दूतावास ने निज़ाम की पत्नी से संपर्क किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्ध की स्थिति के बीच उड़ानों की कमी की वजह से शव को बांग्लादेश वापस लाना संभव नहीं होगा. लेबनान में बांग्लादेशी दूतावास के अनुसार, निज़ाम शनिवार दोपहर बेरूत के हज़मीह इलाके में काम करने के लिए जा रहे थे. इस वक्त वे हवाई हमले की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनका शव फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में रखा गया है.

Read Also : Iran Israel War : ‘करारा जवाब’ दिया जाएगा, ईरान की धमकी के बाद अमेरिका अलर्ट

काम की तलाश में लेबनान गए थे निज़ाम

निज़ाम 12 साल पहले काम की तलाश में लेबनान गए थे. उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और उनके शव को बांग्लादेश वापस लाने की कोशिश की जा रही है. लेबनान में बांग्लादेश दूतावास ने मोहम्मद निज़ाम उद्दीन की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया. लेबनान में बांग्लादेश के राजदूत एयर वाइस मार्शल जावेद तनवीर खान ने अपनी संवेदना मृतक के परिवार से व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें