19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और गाजा में संघर्ष समाप्त करने पर बनी सहमति, 11 दिनों बाद खत्म होगा युद्ध

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में संघर्ष विराम पर दोनों पक्ष सहमत हो गये हैं. शुक्रवार से दोनों पक्षों के बीच संघर्ष समाप्त हो जाएगा. फ्लिस्तीन के इस्लामी गुट और मिस्र के राज्य टीवी ने कहा कि वर्षों से जारी इस घातक युद्ध को खत्म करना है.

इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में संघर्ष विराम पर दोनों पक्ष सहमत हो गये हैं. शुक्रवार से दोनों पक्षों के बीच संघर्ष समाप्त हो जाएगा. फ्लिस्तीन के इस्लामी गुट और मिस्र के राज्य टीवी ने कहा कि वर्षों से जारी इस घातक युद्ध को खत्म करना है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनकी मिस्र द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम के के मसौदे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा कैबिनेट में अधिकांश लोगों ने युद्ध खत्म करने के लिए वोटिंग की और कहा कि आपसी सहमति से गाजा समस्या का समाधाना निकालना होगा. हालांकि अभी तक संघर्ष को खत्म करने के लिए समय की घोषणा नहीं की गयी है.

जबकि हमास और मिस्र के ने कहा कि संघर्ष विराम की शुरूआत गुरुवार रात 2 बजे होगी. इसके साथ ही 11 दिनों से जारी संघर्ष समाप्त हो जाएगा. हालांकि युद्ध विराम की घोषणा के तुरंत बाद ही युद्ध विराम की उलटी गिनती शुरू होने से पहले ही हमास ने इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में रॉकेट से हमला किया. खबर है कि इसके जवाब में इजरायल ने भी बम बरसाये हैं. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Also Read: इजरायल और हमास की लड़ाई में चरमराई गाजा पट्टी की चिकित्सा व्यवस्था, घायलों और मृतकों की लाशों से खचाखच भरे हैं अस्पताल

दोनों पक्षों के बीच जारी संघर्ष के कारण बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के बीच वैश्विक समुदाय लगातार संघर्ष को खत्म करने की अपील कर रहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी नेतन्याहू से संघर्ष को खत्म करने की अपील की थी. जबकि मिस्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र ने मध्यस्थता करने की बात कही थी.

मध्य पूर्व के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति शाम 5.45 मिनट पर बयान देने वाले थे. वहीं हमास ने कहा था कि संघर्ष की समाप्ति आपसी सहमति के साथ होगा. हमास प्रमुख इस्माइल हेनियाह के मीडिया सलाहकार ताहेर अल-नेनो ने कहा था कि हम फ्लिस्तीन इस समझौते को तबतक ही मानेगा जबतक इजरायल मानेगा.

मिस्र के राज्य टीवी ने बताया कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी ने इजरायल और फ्लिस्तीन में दो सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजे थें, जिन्हें आदेश दिया गया था कि वो युद्ध विराम की दिशा में काम करें. वहीं हमास सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक टेलीविजन में कहा था कि भगवान की कृपा से हम दुश्मन को नुकसान पहुंचाने में सक्षम थे. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया तो या युद्ध विराम के लागू होने से पहले गाजा पर हमला किया तो गाजा के रॉकेट पूरे इजरायल तक पहुंच जाएंगे.

Also Read: अमेरिका ने 60,000 से ज्यादा खुफिया सैनिक पूरी दुनिया में फैलाए, जानिए क्या है मंशा और कितनी है ताकत?

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें