इजरायली सेना ने आज यह कहा है कि उसने सोमवार तड़के गाजा पट्टी पर भारी हवाई हमला किया जिसमें उसने आतंकवादियों द्वारा बनाये गये 15 किलोमीटर के सुरंग को नष्ट कर दिया. साथ ही हमास कमांडरों के घरों को भी नष्ट कर दिया है.
इजरायली सेना के इस हमले को गाजा पट्टी के रहने वालों ने पिछले सप्ताह से शुरू हुए युद्ध का सबसे खतरनाक हमला बताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला उस हवाई हमले से भी खतरनाक है जिसमें 42 लोगों की मौत हो गयी थी.
आज हुए हमले में कितने लोगों की जान गयी इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. इतना बताया गया है कि इस हमले में एक तीन मंजिला इमारत बुरी तरह बर्बाद हो गयी है, लेकिन ज्यादा लोग हताहत इसलिए नहीं हुए क्योंकि हमले से कुछ मिनट पहले चेतावनी दे दी गयी थी, जिसकी वजह से अधिकतर लोग वहां से हट गये थे.
गाजा के मेयर सराज ने मीडिया को बताया कि इजरायली सेना के इस हमले से सड़कों और अन्य बुनियादी संसाधनों को नुकसान पहुंचा है.
Also Read: कोविशील्ड से रक्तस्राव और थक्के जमने की घटना भारत मे यूके से काफी कम : AEFI, टीका लेने के बाद इन संकेतों को पहचानना जरूरी
गौरतलब है कि यरुशलम में फिलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजरायली पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हमास ने पिछले सप्ताह यरुशलम पर राॅकेट से हमला किया था, जिसके बाद इजरायली सेना ने हमास पर हमला शुरू किया है और यह दावा कर रही है कि वह हमास के आधारभूत संरचनाओं को खत्म कर रही है. वहीं गाजा की ओर से यह कहा जा रहा है कि इजरायल के हमले में अबतक 198 लोगों की मौत हुई है जिसमें 58 बच्चे और 35 महिलाएं शामिल हैं.