7 अक्टूबर की घटना के बाद से इजराइल गाजा पट्टी पर हर दिन बम बरसा रहा है. दिन रात इजराइली बारूद गाजा के रिहायशी इलाकों पर धमाके कर रहे हैं. इजराइली हमले में हजारों लोगों की जान जा चुकी है, और हजारों लोग अस्पताल में पड़े हैं. इजराइली हमले में गाजा की बड़ी-बड़ी इमारतें टूट-टूटकर जमीन में बिखर रही हैं.
इजराइली हमलों में गाजा मलबे का शहर बन गया है. हर तरफ मलबे ही मलबे दिखाई दे रहे हैं. मलबे के नीचे कितने लोग दबे हैं इसका कोई हिसाब नहीं है.
इजराइली सेना अपनी तोपों से हमास के ठिकानों पर जमकर गोला-बारूद बरसा रही है. वहीं फलस्तीनी गुटों का दावा है कि अब तक 7000 से ज्यादा लोग इस हमले में मारे गए हैं.
इजरायल के भीषण हमलों से गाजा की धरती हर पल दहल रही है. हर तरफ मलबा और बर्बादी ही बर्बादी नजर आ रही है. आम लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. इजरायल इतना बारूद बरसा रहा है कि हर मिनट कई विस्फोट हो रहे हैं.
पूरी गाजा पट्टी धुआं-धुआं हो गई है. इजराइल में बारिश की बूंद की तरह बम बरस रहे हैं. इजराइल ने इस बार जितना भीषण हमला किया है, इससे पहले कभी इतना भीषण हमला नहीं किया था. हर बीते दिन के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ रही है.
गाजा में हजारों की संख्या में इमारत मलबे की ढेर बन चुकी है. जिस घर में इजराइली बम गिर रहे हैं देखते ही देखते वो घर मलबे में तब्दील हो जा रही है. हालांकि हमास के लड़ाकों ने इतनी तबाही के बाद भी हार नहीं मानी है. हमास की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हो रही है.
इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि गाजा में जमीन कांप गई और क्षेत्र के हमास शासकों के खिलाफ युद्ध एक नए चरण में प्रवेश कर गया है.
इजराइली सेना ने शनिवार को कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिसमें गाजा के खुले इलाकों में टैंकों की टुकड़ियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है, जिनमें से कई स्पष्ट रूप से सीमा के नजदीक हैं. सेना ने कहा कि युद्धक विमानों ने हमास की दर्जनों सुरंगों और भूमिगत बंकरों पर बमबारी की.
इजराइल के हवाई हमलों के कारण हुए विस्फोट से गाजा सिटी के आसमान में लगातार चमक दिखाई देती रही. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लभगग 1700 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. (भाषा इनपुट से साभार)