Loading election data...

Israel Attack: सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर IDF ने बरसाए बम, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

Israel Attack: हिजबुल्लाह को पूरी तरह से कमजोर करने में इजराइल जुटा है. इसी कड़ी में इजराइली सेना ने सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर हमले किए हैं. इजराइल का दावा है कि इस रूट का इस्तेमाल हिजबुल्लाह हथियारों को लाने ले जाने के लिए करता है.  

By Pritish Sahay | September 26, 2024 10:11 PM
an image

Israel Attack: बीते सोमवार से इजराइल लेबनान पर हमला कर रहा है. इजराइली वायुसेना के जहाज हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भी इजराइली फाइटर विमानों ने सीरिया-लेबनान सीमा पर हवाई हमला किया. आईडीएफ ने कई इमारतों को निशाना बनाया. इजराइली सेना का दावा है कि इस इलाके का इस्तेमाल हिजबुल्लाह सीरिया से लेबनान में हथियार ट्रांसफर करने के लिए करता है. और इन्हीं हथियारों से हिजबुल्लाह के लड़के इजराइल पर हमला करते हैं. आईडीएफ ने कहा है कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल का अभियान अभी जारी रहेगा.

इज़राइली हमले में 23 सीरियाई कामगारों की मौत- लेबनान
इसी कड़ी में लेबनान की एक इमारत पर इज़राइली हवाई हमले में 23 सीरियाई कामगारों की मौत हो गई. लेबनान की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि हमले में आठ अन्य जख्मी भी हो गए है. नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि यह हमला देश के पूर्वोत्तर हिस्से में बुधवार देर शाम किया गया था. यह इलाका लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में स्थित प्राचीन बालबेक शहर के पास है जो सीरियाई सीमा से सटा है. एजेंसी ने कहा हे कि यूनीन गांव के महापौर अली कस्सास के हवाले से कहा कि सीरिया के 23 लोगों के शवों को इमारत के मलबे से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि हमले में चार सीरियाई एवं चार लेबनानी लोग जख्मी हुए हैं.

हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर इजराइल का हमला
इससे पहले इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर आईडीएफ ने हमला किया है. इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इजराइल की एयर स्ट्राइक से 558 लोगों की मौत हो गई. और हजारों लोग घायल हुए. हमले से पहले इजराइल ने पूरा इलाका खाली करने का संदेश दिया था. इजराइल का दावा है कि हमले उन जगहो पर किए गए जहां हिजबुल्लाह अपने हथियार छिपाकर रखता है. इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह का एक कमांडर भी मारा गया था. इससे पहले हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर सैकड़ों रॉकेटों से हमला किया था. हालांकि अधिकांश रॉकेट को इजराइल की एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने रास्ते में नष्ट कर दिया.

कई देशों ने किया युद्धविराम का आह्वान किया
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी हमलों के बीच ब्रिटेन ने अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के साथ लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला और इजराइल के बीच तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया है. ब्रिटेन ने कहा है कि इस संघर्ष के और बढ़ने से पूर्ण युद्ध का खतरा हो सकता है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने यह बात कही है. इस दौरान उन्होंने इजराइल पर हिजबुल्ला के हमलों की कड़ी निंदा की. ॉ

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल और लेबनान के बीच जारी लड़ाई के बीच भारतीय दूतावास ने बड़ा ऐलान किया है. मिडिल ईस्ट में गहराते टेंशन के बीच भारत ने बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने लेबनान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें लेबनान छोड़ने की अपील की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जितनी जल्दी हो सके भारतीय नागरिक लेबनान छोड़ दें. एडवाइजरी में यह भी कहा है कि जो लोग किसी कारण से यहां रुके हैं वो बहुत सावधानी बरतें. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Arvind Kejriwal: ‘मुझे और मनीष सिसोदिया को देखकर दुखी हो रहे हैं’, दिल्ली विधानसभा में गरजे अरविंद केजरीवाल

युद्ध की आशंका के बीच कई अलर्ट मोड में भारत, नागरिकों को दिया लेबनान छोड़ने की सलाह, देखें वीडियो

Exit mobile version