Video: देखें कैसे इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों को बनाया निशाना

Israel Attack Hezbollah Video : इजराइली सेना ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया जिसका वीडियो सामने आया है. आप भी देखें

By Amitabh Kumar | August 26, 2024 9:23 AM
an image

Israel Attack Hezbollah Video : इजराइली सेना ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों से शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया. इसको लेकर सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- देखें कैसे वायुसेना ने हिजबुल्लाह के बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमले को रोकने के लिए किस तरह सटीक कार्रवाई की. लेबनान में हिजबुल्लाह प्लान तैयार कर रहा था. उसके प्लान को टारगेट करते हुए हमले किए गए हैं. इजरायली परिवार और घरों की रक्षा करना हमारा पहला काम है. आप भी देखें ये वीडियो…

रविवार तड़के लेबनान में इजराइली सेना ने हवाई हमले किये. इसके तुरंत बाद हिजबुल्ला ने 320 से अधिक कत्युशा रॉकेट के साथ-साथ, ड्रोन दाग कर इजराइल को जवाब दिया. हिजबुल्ला की ओर से दावा किया गया कि उसने उत्तरी इजराइल के कब्जे वाले ‘गोलान हाइट्स’ में स्थित 11 सैन्य ठिकानों को टारगेट किया है. हमले में इजराइल के कई बैरक और आयरन डोम तबाह हो गये हैं. हिजबुल्ला ने कहा कि उसने ये हमले अपने टॉप कमांडर फौद शुक्र की मौत का बदला लेने के लिए किया. दरअसल, इजराइल ने 30 जुलाई को बेरूत में हवाई हमले कर फौद शुक्र को ढेर कर दिया था.

Read Also : Israel Hamas War: हिजबुल्लाह ने इजरायली सैन्य ठिकानों पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागी, बढ़ा टेंशन

इजराइल पर ईरान से भी हमले का डर

इजराइल पर ईरान से भी हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि 31 जुलाई को ईरान में एक हमले के दौरान हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह की जान चली गई थी. ईरान ने इजराइल पर हानियेह की हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही ईरान ने इजराइल पर हमले करने की कसम खाई थी.

Exit mobile version