गाजा के लिए राहत नहीं ले आया नया साल, पहले दिन 9 लोगों की मौत

Israel Attack Gaza: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस हमले में एक महिला और चार बच्चों सहित सात लोग मारे गए, जबकि दर्जनभर से ज्यादा घायल हुए हैं.

By Aman Kumar Pandey | January 1, 2025 2:42 PM

Israel Attack Gaza: इजरायल और गाजा के बीच पिछले 14 महीनों से जारी युद्ध का फिलहाल कोई समाधान नहीं दिख रहा है. जहां दुनिया नया साल जश्न के साथ मना रही है, वहीं गाजा के निवासियों के लिए यह साल कोई राहत लेकर नहीं आया. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि ताजा इजरायली हमलों में बुधवार को कम से कम नौ फिलिस्तीनियों की जान गई है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया क्षेत्र में एक घर पर हमला किया, जिससे इस इलाके की स्थिति और भी खराब हो गई है. यह इलाका पहले से ही युद्ध के कारण पूरी तरह से नष्ट और अलग-थलग हो चुका है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस हमले में एक महिला और चार बच्चों सहित सात लोग मारे गए, जबकि दर्जनभर से ज्यादा घायल हुए हैं. वहीं, मध्य गाजा के बुरेज शरणार्थी शिविर में बुधवार को हुए एक और हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत की पुष्टि अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने की है.

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने 19 ट्रेनों का समय बदला, प्रयाग स्टेशन पर 20 नई ट्रेनों का ठहराव तय

इस युद्ध का सबसे भयावह पहलू यह है कि अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा इजरायल पर हमला किए जाने के बाद से हिंसा लगातार बढ़ती गई. हमास के इस हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमले किए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

इजरायली सेना का दावा है कि उसके हमले केवल हमास के आतंकवादियों को लक्षित करते हैं और नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराती है. इजरायल का आरोप है कि हमास जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाकों से हमले करता है, जिससे नागरिक हताहत होते हैं. सेना ने यह भी बताया कि अब तक उसने हमास के 17,000 आतंकियों को मार गिराया है.

इसे भी पढ़ें: 2025 के पहले दिन कंपकंपाने वाली ठंड, UP समेत कई राज्यों में IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

Next Article

Exit mobile version