Israel Attacked Iran: इजरायल ने ईरान पर किया भीषण हमला, राजधानी तेहरान समेत कई शहरों पर बमबारी

Israel attacked Iran: इजरायल ने शनिवार 26 अक्टूबर की सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया.

By Aman Kumar Pandey | October 26, 2024 8:03 AM
an image

Israel attacked Iran: इजरायल ने शनिवार 26 अक्टूबर की सुबह यानी आज ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और उसके आस-पास के शहरों में भीषण बमबारी की है. इजरायल की सेना इस हमले की पुष्टि भी कर दी है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ईरान की ओर से महीनों तक लगातार इजरायल पर किए गए हमलों के जवाब में ये एक्शन यानी लिया गया है. ईरान की मीडिया ने भी इस हमले की जानकारी दी है. ईरान के स्थानीय मीडिया का कहना है कि इजरायल ने राजधानी तेहरान और उसके आस-पास के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.

इजरायल ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स( IDF) ने कहा, “ईरान शासन द्वारा इजरायल राज्य के खिलाफ महीनों से लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में – अभी इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है. ईरान शासन और उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं – सात मोर्चों पर – जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं. दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इजरायल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है.हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं.हम इजरायल राज्य और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, करेंगे”.

IDF ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें इजरायल जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी उनके साथ में इजरायली वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर जनरल तोमर बार के साथ कैंप राबिन में भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हो रहे हमले की कमान संभाल रहे हैं. वहीं सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने रात के करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य स्थानों और ठिकानों पर हमला किया. ये हमला भी उसी समय हुआ जब इजरायल ने ईरान पर हमले शुरू किया. रिपोर्ट के अनुसार सीरिया ने कुछ इजरायली मिसाइलों को मार गिराया. अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

Exit mobile version