25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Attacks Iran : ईरान पर इजराइल ने किया 100 वॉर प्लेन से हमला, जानें अबतक की 10 बड़ी बातें

Israel Attacks Iran : इजराइल की ओर से ईरान पर हमला किया गया है. इस हमले में 100 से अधिक इजराइली विमानों का इस्तेमाल किया गया. जानें अबतक की 10 बड़ी बातें

Israel Attacks Iran : इजराइल किसी भी कीमत पर झुकने वाला नहीं है. 26 अक्टूबर को सुबह-सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों पर उसने हवाई हमले किए. इजराइल रक्षा बल यानी आईडीएफ ने मामले को लेकर जानकारी दी और कहा- हमला 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा उसके क्षेत्र में किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में किया गया है. न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि इजराइली हमलों के बाद वहां कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकती है. अब तक क्या जानकारी हमले को लेकर आई जानें

  1. आईडीएफ ने कहा कि ईरान के पलटवार के लिए सेना तैयार है. जनरल स्टाफ के प्रमुख, एलटीजी हर्ज़ी हलेवी अभी इजराइली वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल तोमर बार के साथ कैंप राबिन (द किर्या) में इजराइली वायु सेना के भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभाल रहे हैं.
  2. आईडीएफ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी नजर आ रहे हैं. पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो मैसेज में वे कहते दिख रहे हैं कि ईरान का शासन और क्षेत्र में उसके समर्थक 7 अक्टूबर से इजराइल पर लगातार हमले कर रहे हैं. इनमें ईरानी धरती से किए गए सीधे हमले भी शामिल हैं. दुनिया के हर अन्य संप्रभु देश की तरह इजराइल को भी जवाब देने का अधिकार है.

3. इजराइल ने शनिवार तड़के ईरान पर हवाई हमले किए. विस्फोटों की आवाज ईरान की राजधानी तेहरान में भी सुनाई दी.

4. इन हमलों ने दोनों कट्टर शत्रुओं देश के बीच ऐसे समय में पूर्ण युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है जब पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित चरमपंथी ग्रुप- गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला- पहले से ही इजराइल के साथ जंग लड़ रहे हैं.

5. इजराइली सेना ने शनिवार को बताया कि उसके द्वारा ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं.

6. इजराइल की लोकल मीडिया के हवाले से खबर है कि ईरान पर हमला करने के लिए इजरायली सेना ने लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जिसकी संख्या 100 से ज्यादा है.

Read Also : Israel Attacked Iran: इजरायल ने ईरान पर किया भीषण हमला, राजधानी तेहरान समेत कई शहरों पर बमबारी

7. यरुशलम पोस्ट ने खबर दी है कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए 100 से अधिक इजराइली विमानों का का इस्तेमाल किया गया. 2000 किमी दूर से हमले किए गए जिसमें एफ-35 फाइटर जेट का यूज किया गया.

8. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमले से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी इजाराइल की ओर से दे दी गई थी.

9. टाइम्स ऑफ इजरायल की मानें तो, एनबीसी ने एक अज्ञात इजराइली अधिकारी के हवाले से जो जानकारी दी है उसके अनुसार, इजराइल ईरानी परमाणु ठिकानों या तेल क्षेत्रों पर हमला नहीं कर रहा है. इजराइली वायुसेना को टारगेट सैन्य ठिकाने हैं.

10. इजराइल ने नागरिक उड्डयन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद फिलहाल बंद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें