17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Attack: इजराइल का सीरिया पर हमला, 2 की मौत, हमले के बाद बंद किया गया दमिश्क हवाई अड्डा

युद्ध की निगरानी करने वाली एक संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इज़राइली मिसाइलें हवाई अड्डे पर और सेना के शस्त्रागार पर गिरीं. वहीं ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इस हमले में चार लोग मारे गए हैं. इजराइल ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Israel Attack: इजराइली सेना ने सीरिया की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को कई मिसाइल दागीं, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मिसाइल हमले के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है. सीरियाई सेना ने यह जानकारी दी. सेना ने बताया कि सात माह के भीतर दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बना कर किया गया यह दूसरा हमला है, जिसके बाद हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा. इस हमले से आस-पास के इलाके को भी नुकसान पहुंचा है.

इजराइली मिसाइलें हवाई अड्डे पर और सेना के शस्त्रागार पर गिरीं

युद्ध की निगरानी करने वाली एक संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इजराइली मिसाइलें हवाई अड्डे पर और सेना के शस्त्रागार पर गिरीं. वहीं ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इस हमले में चार लोग मारे गए हैं. इज़राइल ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि 10 जून को इज़राइल हवाई हमले में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे को काफी नुकसान पहुंचा था. हाल के वर्षों में इज़राइल ने सीरिया में सरकार के कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं, लेकिन इन हमलों की कभी उसने सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली.

इजरायल ने सीरिया के सरकारी कब्जे वाले हिस्सों में हवाई अड्डों और बंदरगाहों को निशाना बनाया

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह सहित तेहरान द्वारा समर्थित आतंकवादी समूहों को ईरान से हथियारों की खेप भेजने से रोकने के लिए इजरायल ने सीरिया के सरकारी कब्जे वाले हिस्सों में हवाई अड्डों और बंदरगाहों को निशाना बनाया है. एक विपक्षी युद्ध मॉनिटर ने बताया कि इजरायली हमलों ने दमिश्क के दक्षिण में हवाईअड्डे और एक हथियार डिपो को निशाना बनाया.

Also Read: Israel Air Strike: इजरायल का सीरिया पर एयरस्ट्राइक, पांच सीरियाई सैनिकों की हुई मौत, जानिए पूरा मामला
दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के संबंध में इजराइल ने कोई टिप्पणी नहीं की

इस बीच, एबीसी न्यूज के मुताबिक, दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के संबंध में इजराइल ने कोई टिप्पणी नहीं की है. विशेष रूप से, इस साल के पहले हमले में, पास के इलाके में भौतिक क्षति भी हुई, सेना ने ब्योरा देने से परहेज करते हुए कहा. यह दूसरी बार था जब दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक वर्ष से भी कम समय में सेवा से बाहर कर दिया गया था. 10 जून को, दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इजरायली हवाई हमले ने बुनियादी ढांचे और रनवे को काफी नुकसान पहुंचाया. मरम्मत के दो सप्ताह बाद इसे फिर से खोल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें