16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Strikes Hezbollah: इजराइल का हिज्बुल्लाह के 300 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, 100 से ज्यादा की मौत, 400 घायल

Israel Strikes Hezbollah: इजरायल ने हिजबुल्लाह पर सोमवार को जोरदार एयर स्ट्राइक किया है. इजराइल के भीषण हमले में 100 लोग मारे जाने का लेबनान दावा कर रहा है. उसके कहा कि हमले में 400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

Israel Strikes Hezbollah: इजराइल ने हिजबुल्लाह पर जोरदार हमला किया है. IDF ने कहा है कि लेबनान में आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के 300 ठिकानों पर हवाई हमला किया है. इजराइली हमले को लेकर लेबनान ने दावा किया कि हमलों में 100 लोग मारे गए हैं. हिजबुल्लाह के खिलाफ एक साल से चल रही लड़ाई में यह इजराइल के सबसे घातक हमलों में से एक है. इजराइली सेना ने कहा है कि सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय से अतिरिक्त हमलों को मंजूरी दी है. बता दें, हलेवी और दूसरे इजराइली नेताओं ने आने वाले दिनों में हिजबुल्ला के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

23091 Ap09 23 2024 000183A
Israel strikes hezbollah: इजराइल का भीषण हमला

100 लोगों की मौत का दावा, 400 से ज्यादा घायल
लेबनान के अधिकारियों ने कहा कि इजराइल के हवाई हमलों में 100 लोग मारे गए हैं. वहीं दक्षिण लेबनान में हमलों में 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बता दें, इजराइल ने सोमवार को दक्षिण लेबनान के निवासियों से अपील की थी कि वे अपने घरों को खाली करके चले जाएं. इजराइल ने दावा किया कि हिजबुल्ला ने वहां हथियार जमा कर रखे हैं और उसने भयावह हमलों की चेतावनी दी है. चेतावनी के बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक किया.

23091 Ap09 23 2024 000114B
Israel strikes hezbollah: इजराइल की सेना ने लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया

हिजबुल्लाह ने किया था रॉकेट और ड्रोन से हमला
इजराइल की सीमा पर बीते करीब एक साल से हिजबुल्लाह से संघर्ष जारी है. इजराइल के हमले में हिज्बुल्ला के एक शीर्ष कमांडर सहित कई और लड़ाकों के मारे गये. इसके बाद बदले की कार्रवाई के तहत हिजबुल्लाह ने इजराइल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाकर 150 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. हिजबुल्लाह के हमले से उत्तरी इजराइल में अचानक से सायरन बजने लगे. हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने रॉकेट रिहायशी इलाकों की तरफ दागे है. इस हमले के बाद इजराइल और लेबनान में पूर्ण रूपेण युद्ध छिड़ने का खतरा काफी बढ़ गया है.

23091 Ap09 23 2024 000051B
Israel strikes hezbollah: इजराइल ने हिजबुल्लाह पर किया बड़ा हमला

दो दिन पहले इजराइल ने किया था भीषण हमला
बता दें, हिज्बुल्ला के रॉकेट हमले से दो दिन पहले शुक्रवार (20 सितंबर) को इजराइल ने बेरूत पर जोरदार हमला किया था. इस हमले में हिजबुल्लाह के एक शीर्ष नेता सहित 45 लोगों की मौत हो गई थी. इधर, हिज्बुल्ला के उप प्रमुख नईम कासम ने बीते दिनों कहा था कि उनके समूह की अब इजराइल से सीधी लड़ाई शुरू हो चुकी है. उत्तरी इजराइल से और लोगों को विस्थापित होना पड़ेगा. कासम ने हिज्बुल्ला के शीर्ष कमांडर इब्राहिम अकील के अंतिम संस्कार के मौके पर कहा कि हम यह स्वीकार करते हैं कि हमें पीड़ा हुई है. हम इंसान हैं. लेकिन जैसा दर्द हमें मिला है, वैसा ही आपको भी मिलेगा. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Haryana Election: हरियाणा में गरजे अमित शाह, कांग्रेस को बताया दलित विरोधी पार्टी, कहा- कुमारी शैलजा का किया अपमान

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह की चेतावनी-जैसा दर्द हमें मिला, वैसा ही आपको भी मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें