Israel-Hamas war: इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों कुछ इस तरह किया हमला, देखें वीडियो

Israel-Hamas war : इजराइल और हमास का युद्ध 25वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच खबर है कि इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया है जिसका वीडियो सामने आया है. यहां जानें Israel-Hamas war का ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | October 31, 2023 7:44 AM
undefined
Israel-hamas war: इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों कुछ इस तरह किया हमला, देखें वीडियो 7

इजराइल और हमास का युद्ध मंगलवार को यानी आज 25वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच इजराइल की ओर से कहा गया है कि हमास के हमले के दौरान बंधक बनाई गई महिला सैनिक को गाजा में उसके जमीनी अभियान के दौरान रिहा कराया गया है. इजराइल की सेना और इसके बख्तरबंद वाहन उत्तरी गाजा पट्टी के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच चुके हैं. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र और डॉक्टरों ने कहा कि अस्पतालों के नजदीक हवाई हमले किए गए हैं जहां हजारों घायलों के साथ ही हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ले रखी है.

Israel-hamas war: इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों कुछ इस तरह किया हमला, देखें वीडियो 8

इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले का वीडियो Israel Defense Forces ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है.

Israel-hamas war: इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों कुछ इस तरह किया हमला, देखें वीडियो 9

इससे पहले खबर आयी कि आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के दौरान पकड़ी गईं तीन महिला बंधकों को दिखाने के मकसद से एक वीडियो जारी किया है. महिलाओं में से एक ने संभवतः दबाव में बंधक संकट पर इजराइल की प्रतिक्रिया की आलोचना करते दिखी. आपको बता दें कि हमास के उग्रवादियों ने घातक हमले के दौरान लगभग 240 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया था.

Israel-hamas war: इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों कुछ इस तरह किया हमला, देखें वीडियो 10

इधर, इजराइली सेना ने सुरंगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हमास के खिलाफ युद्ध में सीजफायर नहीं होगा. पीएम नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद विदेशी मीडिया को संबोधित करते हुए उक्त बात कही. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इजरायली सेना की 7 अक्टूबर के हमलों के जवाब में हमास के खिलाफ अब तक की कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया.

Israel-hamas war: इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों कुछ इस तरह किया हमला, देखें वीडियो 11

नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीजफायर का मतलब हमास के सामने आत्मसमर्पण करने जैसा होगा. हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर 1,400 लोगों को मार डाला और 230 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. युद्धविराम की घोषणा करना इजराइल से हमास के सामने आत्मसमर्पण करने जैसा होगा.

Also Read: PHOTOS: गाजा में जमीन कांपी, हमास के आतंकियों की खैर नहीं! बोले बेंजामिन नेतन्याहू- सेना पीछे नहीं हटेगी
Israel-hamas war: इजराइली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों कुछ इस तरह किया हमला, देखें वीडियो 12

इजराइली सेना की ओर से बताया गया है कि हमास द्वारा एक ऑपरेशन के बाद महिला सैनिक को कैद से रिहा करने का काम किया गया है. ओरी मेगिडिश को एक जमीनी ऑपरेशन के दौरान रिहा कराया गया है. उसकी मेडिकल जांच की गई है. वह ठीक हो रही है. इस बीच गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस युद्ध में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 8,300 से अधिक हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. गाजा में 14 लाख से अधिक लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं.

Exit mobile version