Israel Hamas Ceasefire : जरूरत पड़ी तो फिर घुसकर मारेंगे, डोनाल्ड ट्रंप से हो गई है बात, बोले बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Hamas Ceasefire : हमास के साथ सीजफायर को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया है. उन्होंने साफ कहा है कि जरूरत पड़ी तो फिर युद्ध शुरू करने का अधिकार हमारे पास होगा.

By Amitabh Kumar | January 19, 2025 7:31 AM

Israel Hamas Ceasefire : हमास के साथ सीजफायर को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐसी बात कह दी है, जिससे संशय पैदा हो गया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका के समर्थन से गाजा में युद्ध फिर से शुरू करने का अधिकार उसे है. फिलिस्तीनी कब्जे के बंधक सभी लोगों को वापस लाने का वादा नेतन्याहू ने किया. टेलीविजन पर दिए गए बयान में इजराइली पीएम ने कहा, ”यदि आवश्यक हुआ तो हम अमेरिकी समर्थन लेंगे. युद्ध फिर से शुरू करने का अधिकार हम सुरक्षित रखते हैं.”

हमने मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल दिया : बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश हमास के साथ सीजफायर को अस्थायी मान रहा है. सीजफायर शुरू होने से ठीक 12 घंटे पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने दावा किया कि उन्हें अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है. ट्रंप से उन्होंने बुधवार को बात की थी. नेतन्याहू ने लेबनान और सीरिया में इजराइल की सैन्य सफलताओं को भी हमास द्वारा सीजफायर के लिए सहमत होने का कारण बताया. उन्होंने ने कहा, ‘‘हमने मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल दिया है.’’

सभी बंधकों को वापस लाएंगे : बेंजामिन नेतन्याहू

न्यूज एजेंसी एएफपी ने नेतन्याहू के हवाले से कहा, ”हम अपने सभी बंधकों के बारे में सोच रहे हैं. मैं आपसे वादा करता हूं कि हम अपने सभी टारगेट को हासिल करेंगे. सभी बंधकों को वापस लाएंगे. इस समझौते के साथ, हम अपने 33 भाइयों और बहनों को वापस लाएंगे, जिनमें से अधिकांश जिंदा होंगे.” इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार से शुरू होने वाला 42 दिनों का सीजफायर एक ‘अस्थायी युद्ध विराम’ है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें युद्ध फिर से शुरू करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो वे करारा जवाब देंगे.”

इजराइल-हमास सीजफायर कितने दिन चलेगा?

एक साल से अधिक समय तक चले युद्ध के बाद , इजराइल और हमास के बीच रविवार को सीजफायर शुरू होने जा रहा है. इससे गाजा में इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप के बीच 15 महीने से चल रहा युद्ध रुक जाएगा.

Next Article

Exit mobile version