Israel-Hamas Ceasefire : 19 साल की लिरी को देखकर पिघला बेंजामिन नेतन्याहू का दिल?

Israel-Hamas Ceasefire : डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन दोनों ने गाजा युद्ध सीजफायर का श्रेय लिया है. इस बीच हम आपको एक वीडियो के बार में बताते हैं, जो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. 19 साल की इजरायली सैनिक का यह वीडियो काफी दर्दनाक था.

By Amitabh Kumar | January 16, 2025 10:54 AM
an image

Israel-Hamas Ceasefire : गाजा में सीजफायर का श्रेय किसको जाता है ? यह सवाल लोगों के बीच है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही इस समझौते पर सहमति बनने का श्रेय ले रहे हैं. इस बीच एक वीडियो का जिक्र करते हैं. यह वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. जनवरी के पहले सप्ताह में वायरल हुए वीडियो में 19 वर्षीय इजरायली सैनिक नजर आ रही है. हमास ने इसे 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमलों के बाद बंदी बना लिया गया था. फिलिस्तीनी ग्रुप के द्वारा बंदी बनाए जानें के एक साल से भी ज्यादा वक्त से वह कैद है. इजराइल रक्षा बलों (IDF) के साथ एक सर्विलांस सोल्जर, लिरी अलबाग गाजा सीमा के पास नाहल ओज सैन्य अड्डे पर तैनात थी.

बंधक सर्विलांस सोल्जर लिरी का वीडियो वायरल

द टाइम्स ऑफ इजराइल ने वीडियो को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके अनुसार, आतंकी ग्रुप ने सर्विलांस सोल्जर और 6 अन्य को अगवा कर लिया था. आतंकियों द्वारा किए गए इन हमलों में 15 सैनिक मारे गए थे. लिरी अलबाग का वीडियो साढ़े तीन मिनट का है. इस वीडियो में अलबाग ने कहा कि उसे 450 दिनों से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया है. इजरायली सरकार उसे और दूसरे बंधकों को ऐसा लगता है कि भूल चुकी है. वीडियो में उसने कहा, ”मैं सिर्फ 19 साल की हूं. मेरे सामने मेरी पूरी जिंदगी पड़ी है, लेकिन अब मेरी पूरी जिंदगी ठहर सी गई है.”

बंधक सर्विलांस सोल्जर के परिवार ने बेंजामिन नेतन्याहू से की अपील

हमास द्वारा बंदी बनाए गए छह सर्विलांस सोल्जर में से एक को बाद में बचा लिया गया. वहीं दूसरे की हत्या की खबर आई. अलबाग और चार अभी जिंदा हैं. अलबाग के परिवार का रिएक्शन वीडियो वायरल होने के बाद आया. परिवार ने एक वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें वे कहते नजर आए कि आतंकी संगठन के द्वारा जारी वीडियो देखने के बाद हमारा दिल सहम गया है. उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उसकी सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की. परिवार ने अपील की और कहा, ”अब समय आ गया है कि ऐसे निर्णय लिए जाएं जैसे कि बंधक बनाए गए लोग आपके अपने बच्चे हैं.”

Exit mobile version