Israel Hamas Conflict: इजराइल ने ‘पैराग्लाइडर कमांडर’को किया ढेर, गाजा पर ताबड़तोड़ हमला, जानें युद्ध का हाल
इजराइल और हमास की लड़ाई हर बढ़ते दिन के साथ तेज होती जा रही है. इजराइल हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रहा है तो अब आईडीएफ के जवान जमीनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इच बीच इजराइली सेना का दावा है कि उसने 7 अक्टूबर को हुए हमले के पैराग्लाइडर कमांडर को मार गिराया है.
Israel Hamas Conflict: इजराइल और हमास की जंग तेज होती जा रही है. आतंकियों की तलाश में इजराइल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इसी कड़ी में इजराइल की सेना (IDF) ने शनिवार को बताया कि सेना ने हमास के कुछ कमांडर को मार गिराया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के उस कमांडरों को मार गिराया है जिसने 7 अक्टूबर को घुसपैठ करने वाले आतंकियों का नेतृत्व किया था. सेना ने कहा है कि इसकी पहचान असेम अबू रकाबा के रूप में हुई है. सेना ने यह भी कहा है कि यही आतंकी ड्रोन हमलों के लिए भी जिम्मेदार था.
हमास का कमांडर ढेर
इजराइली सेना ने कहा कि आईडीएफ के हमलावर विमानों ने हमास के कई ठिकानों पर बमबारी की. इस दौरान खुफिया जानकारी के आधार पर एरियल एरे के प्रमुख असेम अबू रकाबा के ठिकाने पर भी हमला किया गया, जिसमें अबू रकाबा ढेर हो गया. सेना ने कहा है कि रकाबा 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की योजना बनाने वालों में शामिल था. इसके साथ ही पैराग्लाइडर पर इजराइल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कमान भी रकाबा ने ही संभाली थी. गौरतलब है कि इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद और सुरक्षाबलों को चकमा देकर हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल की सीमा पर जोरदार हमला किया था, जिसमें बड़ी संख्या में इजराइली लोगों को मार दिया गया था, और दर्जनों लोगों को अगवा कर लिया गया था.
गाजा में इंटरनेट और संचार माध्यम बंद
इधर, इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है. इजराइल ने शुक्रवार रात से गाजा पर हवाई और जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं. इजराइल की सेना ने कहा कि वह क्षेत्र में जमीनी अभियान व्यापक रूप से शुरू कर रही है. सेना की यह घोषणा इस बात का संकेत देती है कि वह गाजा पर संपूर्ण आक्रमण करने की तैयारी कर रही है. इजराइल के हवाई हमलों के कारण हुए विस्फोट से गाजा सिटी के आसमान में लगातार चमक दिखाई देती रही. फलस्तीन के टेलीकॉम प्रदाता पालटेल ने कहा कि बमबारी के कारण इंटरनेट, सेल्युलर और लैंडलाइन सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित हो गई है.
अंधेरे में डूबी गाजा पट्टी
संचार ठप होने का मतलब यह है कि हमले में लोगों के मारे जाने और जमीनी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी. हालांकि, क्षेत्र में कुछ सैटेलाइट फोन काम कर रहे हैं. गाजा एक सप्ताह से बिजली नहीं होने से अंधेरे में डूबा हुआ है. फलस्तीन के लोग भोजन और पेयजल की समस्या से भी जूझ रहे हैं. गाजा के लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब मैसेजिंग ऐप अचानक बंद होने के कारण परिवारों के साथ उनका संपर्क कट गया और कॉल आने बंद हो गए. वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर में महिलाओं की एक संस्था की निदेशक वफ़ा अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘मैं बहुत डर गई. मेरी कई घंटों से मेरे परिवार से कोई बातचीत नहीं हुई है.
जमीनी हमला तेज कर रही इजराइली सेना
इधर, इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा है कि गाजा में इजराइली सेना जमीनी हमला भी तेज करती जा रही है. सेना गाजा पट्टी में दाखिल होकर हमास के लड़ाकों को निशाना बना रही है. हमास के मीडिया केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजराइली बलों के साथ रातभर तेज संघर्ष जारी रहा, जिसमें सीमा पर तारबंदी के पास के कई स्थानों पर टैंक से हमले शामिल हैं. इस पर इजराइली सेना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.इजराइल ने संभावित जमीनी हमले से पहले सीमा पर हजारों सैनिकों को इकट्ठा कर लिया है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हमास-शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,300 फलस्तीनी मारे गए हैं.
भाषा इनपुट से साभार