19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Hamas Conflict: गाजा में ढह रही इमारतें, आसमान से बरस रही मौत, बोला हमास- एक रात में मारे गये 704 लोग

Israel Hamas War: इजराइल ने कहा कि उसने बीते दिन मंगलवार को 400 हवाई हमले किए जिसमें हमास के कमांडर समेत कई उग्रवादी मारे गए. उसने कहा कि हमास के ये उग्रवादी इजराइल में रॉकेट दागने की योजना बना रहे थे. बता दें, इजराइली हमलों में 5700 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2300 नाबालिग हैं.

Israel Hamas Conflict:  7 अक्टूबर के बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. वहीं हर गुजरते दिन के साथ इजराइल हमला तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में हमास ने दावा किया है कि युद्ध में आईडीएफ (IDF) की सैन्य कार्रवाई में वेस्ट बैंक में उसके कुल 100 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सप्लाई बंद होने के कारण कई जरूरी चीजें आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. इधर गाजा पट्टी पर इजराइल का हमला जारी है. युद्ध के 17वें दिन इजराइल के विमानों ने गाजा में जमकर कहर बरपाया मंगलवार को हुए हवाई हमलों में  गाजा के ढही आवासीय इमारतों के मलबे में कई परिवार दब गए.हमास संचालित गृह मंत्रालय ने बताया कि गाजा में इजराइली हवाई हमले रात भर जारी रहे.

गाजा में घेराबंदी के कारण भोजन-पानी और चिकित्सीय सामानों की घोर किल्लत
इससे पहले हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बीते दिन बड़ी संख्या में फलस्तीनी मारे गए और बमबारी के कारण हुए नुकसान और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण चिकित्सकीय सेवाएं ठप रहीं. दशकों से जारी इजराइली-फिलिस्तीन संघर्ष में बमबारी से मरने वालों की बढ़ती संख्या अप्रत्याशित है और जब इजराइली बल हमास उग्रवादियों का खात्मा करने के लिए टैंक और तोपों के साथ संभावित जमीनी हमले करेंगे, तो गाजा में जान-माल का और भारी नुकसान होने की आशंका है. बता दें, हमास की ओर से दक्षिणी इजराइल के शहरों में सात अक्टूबर को विनाशकारी हमला किए जाने के बाद से इजराइल ने गाजा की घेराबंदी कर दी है, जिसके कारण 23 लाख लोग भोजन, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं.

इजराइल ने किये 400 हवाई हमले
इजराइल ने कहा कि उसने बीते दिन मंगलवार को 400 हवाई हमले किए जिसमें हमास के कमांडर समेत कई उग्रवादी मारे गए. उसने कहा कि हमास के ये उग्रवादी इजराइल में रॉकेट दागने की योजना बना रहे थे. इजराइल ने एक दिन पहले 320 हमले किए जाने की जानकारी दी थी. इजराइल ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च स्तरीय बैठक में हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख, फलस्तीनियों तथा कई देशों के संघर्ष-विराम के आह्वान को नकार दिया.

इजराइल नहीं बंद करेगा हमला

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद देश से जवाबी कार्रवाई में संयम बरतने की अपील को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमास का पूरी तरह से खात्मा ही सात अक्टूबर के हमले के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमास को नष्ट करना केवल इजराइल का अधिकार नहीं है. यह हमारा कर्तव्य है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा के उत्तर में एक समुद्र तट से इजराइल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हमास के गोताखोरों के हमले को विफल कर दिया.स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 5700 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2300 नाबालिग हैं. इजराइली सरकार के अनुसार हमास के शुरुआती हमले में इजराइल में 1400 लोगों की मौत हो गई.

Also Read: Israel Hamas: 400 ठिकानों पर हमला, जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार इजराइली सेना, अमेरिका ने भेजा ‘थिंक टैंक’

गाजा की स्थिति चिंताजनक- व्हाइट हाउस
इधर, गाजा में रहने वाले आम लोगों को UN की ओर से मदद मिल रही है, हालांकि वो मदद अभी के हालात में नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजरायल हमास जंग में गाजा में लोगों को पानी पीने के लिए ईंधन की जरूरत है. वहां के अस्पतालों को बिजली की जरूरत है. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए ईंधन भेजना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में इजराइल की मांग भी जायज है, इजराइल का कहना है कि अगर ईंधन भेजा जाता है तो उसका इस्तेमाल हमास फिर आतंकी कार्रवाई में करेगा.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें