Israel-Hamas war: इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर 2023 के दिन इजरायल पर हुए हमले का बदला ले लिया है. इजरायल पर हुए इस हमले में लगभग 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे, और 250 से अधिक इजराइलियों को बंदी बना लिया गया था. अब इस हमले के करीबन 298 दिन बाद इजरायल ने अपने ऊपर हुए हमले का बदला ले ही लिया. इस हमले के पीछे हमास को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. बुधवार की सुबह इजरायल ने हमास के पॉलिटिकल मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या कर दी. हानिया की हत्या के बाद विश्व भर में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान, मोरक्को, मॉरिटानिया, तुर्की, ट्यूनिस, जॉर्डन, वेस्ट बैंक और कई अन्य देशों में रैलियां भड़क उठी हैं.
ईरानी सुरक्षा एजेंसियों से हुई बड़ी चूक
हानिया के ऊपर हुए इस हमले ने विश्व भर में लोगों को हैरान कर दिया है. यह हमला ईरान की सबसे सुरक्षित इलाके में हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो हानिया इरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ईरान पहुंचे थें. उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें ईरान की राजधानी तेहरान में वॉर वेटरेंस के लिए बनाए गए खास मकान में से एक मकान में ठहराया गया था. इस प्रकार देखा जाए तो यह पूरा इलाका ही बेहद सुरक्षित माना जाता है. लेकिन इजरायल द्वारा रात 2:00 बजे इस मकान पर निशाना लगाकर आसमानी हमले किए जाते हैं. इस हमले में हानियां सहित कई अन्य लोग भी मारे गए हैं. हनिया का प्रमुख बॉडीगार्ड भी इस हमले में मारा गया. यह ईरानी सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक बताई जा रही है और इजरायली सेना की बड़ी कामयाबी.
हानिया के परिवार पर हुए कई हमले
अब तक इजरायल ने हानिया के परिवार पर भी कई हमले किए हैं. इससे पहले इजरायल ने हानिया के तीन बेटों को मार गिराया था. हानिया के कुल 13 बेटे थे, जिसमें से अब तक तीन बेटे एक पोता और तीन पोतियों को इजरायल ने मार दिया है. इजरायल के गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक में हानिया के तीन बेटों को मार गिराया था. 25 जून 2024 को हानिया की बहन और परिवार के अन्य सदस्य पर भी हमला किया गया था. इससे पहले भी पिछली साल हानिया के परिवार से 14 लोग मारे गए थे. नवंबर 2023 में हानिया की एक और पोती गाजा में हुए हवाई हमले में मारी गई थी और इसी हफ्ते के आखिर में उसका बड़ा पोता भी मारा गया था. इस प्रकार हानिया के परिवार के लगभग सारे लोग ही इजरायल द्वारा निशाना बनाया जा चुके हैं.
बड़ी जंग होने की है संभावना
इस हमले के बाद विश्व भर में लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है अब बड़ी जंग हो सकती है. इतने संवेदनशील इलाके में हानिया की हत्या होने के बाद भी अब तक या स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या कैसे की गई है. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बाद हानिया फिलिस्तीन से दूर कतर में अपना ठिकाना बनकर रह रहे थें. इसलिए अब तक इजरायली सेना ने उन्हें टारगेट नहीं बनाया. हानिया का ईरान पहुंचना इस बार सबसे बड़ी गलती साबित हुई. हानिया की हत्या हमास के लिए बहुत बड़ा झटका है.
यह भी देखें