Israel Crisis: हमास के ठिकानों पर इजराइल का ताबड़तोड़ हमला, दो मोर्चों पर लोहा ले रही इजराइली सेना

Israel Hamas War: हिजबुल्ला ने गोलन हाइट्स के साथ लगती इजराइल की सीमा पर एक विवादित इलाके में कई रॉकेट दागे और गोलीबारी की. इजराइली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक विवादित इलाके में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए. फिलहाल इजराइली सेना दो मोर्चे पर संघर्ष कर रही है.

By Pritish Sahay | October 8, 2023 4:39 PM

Israel Hamas War: इजराइल पर दो तरफ से हमला हो रहा है. इजराइली सेना दो मोर्चे पर जंग लड़ रही है. दरअसल शनिवार को हमास के अचानक हमले के बाद आज यानी रविवार को लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी एक विवादित इलाके में अटैक कर दिया. हिजबुल्ला ने इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले के बाद आशंका जताई जा रही है कि इजराइल फलस्तीन संघर्ष अब और व्यापक हो सकता है. बता दें, हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया. इस सरप्राइज अटैक में इजराइल के 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी. हमास के आतंकवादियों ने कई इजराइली नागरिकों को बंदी भी बना लिया है.

हिजबुल्ला ने इजराइल पर रॉकेट से किया हमला
रविवार को हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर कई रॉकेट दागे और गोलीबारी की. इधर, इजराइली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक विवादित इलाके में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए. इस इलाके की सीमा इजराइल, लेबनान और सीरिया से लगती है. हमास चरमपंथियों ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को तोड़ दिया और नजदीकी इजराइली लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई नागरिकों को बंधक बना लिया. वहीं, इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में कई इमारतें नेस्तनाबूद कर दी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि देश युद्ध लड़ रहा है.

आठ जगहों पर जारी है जंग
इजराइली सेना ने रविवार को बताया कि उसके सैनिक आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं. इजराइली सेना ने बताया कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारत ढेर कर दीं. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में 20 बच्चों समेत कम से कम 256 लोगों की मौत हो गयी और करीब 1800 लोग घायल हुए हैं. वहीं, इजराइली अधिकारियों का कहना है कि हमास के हमले में कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई, और 1500 से अधिक घायल हुए हैं. यह इजराइल में हाल के दशकों में हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है.

Israel crisis: हमास के ठिकानों पर इजराइल का ताबड़तोड़ हमला, दो मोर्चों पर लोहा ले रही इजराइली सेना 3

इजराइल का जोरदार काउंटर अटैक
इधर, इजराइल पर हुए हमले के बाद इजराइली सेना ने आतंकियों पर जोरदार तरीके से काउंटर अटैक किया है. वहीं, गाजा में सीमा के निकट इजराइली हमलों से बचने के लिए निवासी अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं. इजराइल के रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैकड़ों आतंकवादी सेना के हमले में मारे गए हैं और कई अन्य को बंधक बना लिया गया है. इजराइल की उत्तरी सीमा पर इस हमले से उसके एक कट्टर शत्रु के युद्ध में शामिल होने का खतरा पैदा हो गया है जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है.
भाषा इनपुट से साभार

Also Read: एक्शन में आया इजराइल, हमास के हमले के बाद इजराइल का काउंटर अटैक… देखें तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version