Israel Hamas War : इजराइल को ईरान दिखा रहा हिजबुल्लाह का डर, कहा- युद्ध में अगर शामिल हुआ तो मचेगी भयंकर तबाही

Israel Hamas war: ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन ने बेरूत में कहा कि लेबनान का हिजबुल्लाह समूह युद्ध पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में अंदेशा जाहिर करते हुए कहा कि अगर इजराइल के हमले नहीं रुकते तो हिजबुल्लाह के लड़ाके भी युद्ध में शामिल हो सकते हैं.

By Pritish Sahay | October 15, 2023 4:47 PM
an image

Israel Hamas war: आतंकी संगठन हमास के ठिकानों पर इजराइल ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इजराइली बारूद से हमास के आतंकी ढेर हो रहे हैं. वहीं, इस लड़ाई में हमास का हमदर्द बनकर ईरान एक बार फिर सामने आ गया है. ईरान की ओर से एक बार फिर इजराइल को खुली धमकी मिली है. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने आज यानी शनिवार को इजराइल से गाजा पर अपने हमले रोकने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है तथा इससे इजराइल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

Israel hamas war : इजराइल को ईरान दिखा रहा हिजबुल्लाह का डर, कहा- युद्ध में अगर शामिल हुआ तो मचेगी भयंकर तबाही 5

युद्ध के लिए तैयार है हिजबुल्लाह के लड़ाके

ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन ने बेरूत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लेबनान का हिजबुल्लाह समूह युद्ध पर नजर बनाए हुए है और इजराइल को जल्द से जल्द गाजा पर अपने हमले बंद करने चाहिए. उन्होंने चेतावनी के अंदाज में अंदेशा जाहिर करते हुए कहा कि अगर इजराइल के हमले नहीं रुकते तो हिजबुल्लाह के लड़ाके भी युद्ध में शामिल हो सकते हैं. इससे कई और मोर्चे पर भी जंग छिड़ सकती है.

Israel hamas war : इजराइल को ईरान दिखा रहा हिजबुल्लाह का डर, कहा- युद्ध में अगर शामिल हुआ तो मचेगी भयंकर तबाही 6

ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल को दी धमकी

इससे पहले शुक्रवार को हिजबुल्लाह की ओर से बयान आया था कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर चार इजराइली ठिकानों पर कई रॉकेट दागे थे. ईरान के विदेश मंत्री ने अब्दुल्लाहियन ने कहा कि उन्होंने हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह से मुलाकात की है. हसन ने उन्हें लेबनान में समूह की स्थितियों के बारे में जानकारी दी है. विदेश मंत्री ने कहा कि हिजबुल्लाह की ओर से प्रतिरोध में उठाया गया कोई भी कदम इजराइल में जबरदस्त तबाही मचाएगा. अब्दुल्लाहियन ने कहा कि मैं युद्ध अपराधियों और इस इकाई का समर्थन करने वालों को गाजा में नागरिकों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए चेतावनी देना चाहता हूं, ताकि देर ना हो जाए क्योंकि कुछ घंटों में बहुत देर हो सकती है.

Israel hamas war : इजराइल को ईरान दिखा रहा हिजबुल्लाह का डर, कहा- युद्ध में अगर शामिल हुआ तो मचेगी भयंकर तबाही 7

कितना बड़ा खतरा है हिजबुल्लाह

इजराइल हिजबुल्लाह को सबसे गंभीर आसन्न खतरा मानता है. अनुमान है कि हिजबुल्लाह के पास लगभग 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें सटीक निर्देशित मिसाइलें भी शामिल हैं जो इजराइल में कहीं भी मार कर सकती हैं. समूह में सीरिया के 12 साल के संघर्ष में भाग लेने वाले हजारों लड़ाकों के साथ विभिन्न प्रकार के सैन्य ड्रोन भी हैं. पिछले शनिवार को उग्रवादी फलस्तीनी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल से लगी लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह लड़ाके पूरी तरह से अलर्ट पर हैं.

Israel hamas war : इजराइल को ईरान दिखा रहा हिजबुल्लाह का डर, कहा- युद्ध में अगर शामिल हुआ तो मचेगी भयंकर तबाही 8

अमेरिका ने अन्य पक्षों को दी है कड़ी चेतावनी

इधर, इजराइल की मदद को सामने आये अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्य पूर्व में अन्य पक्षों को संघर्ष में शामिल न होने की चेतावनी दी है और क्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत भेजे हैं तथा इजराइल के लिए पूर्ण समर्थन का वचन दिया है. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि वह पश्चिम एशिया में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों से संपर्क करेंगे क्योंकि अभी भी युद्ध को समाप्त करने की पहल पर काम करने का अवसर है लेकिन कल बहुत देर हो सकती है.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Israel Hamas War: इजरायल-फिलिस्तीन की लड़ाई में दो फाड़ दुनिया, जानें मुस्लिम देशों का किधर है रुख
Exit mobile version