Israel Hamas War: ईरान ने दी जंग की चेतावनी! कहा- गाजा पर तुरंत हमले बंद करे इजराइल
Israel Hamas War: इजराइल हमास की जंग के बीच ईरान की और से बड़ा बयान आया है. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले नहीं रुकते तो इसका अंजाब बुरा होगा. ईरान ने कहा कि लगातार होते हमले से युद्ध के अन्य क्षेत्रों पर भी छिड़ने की संभावना है.
Israel Hamas War: 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों की ओर से इजराइल की जमीन पर हमले से बौखलाया इजराइल गाजा पट्टी को धूल में मिलाने पर आमादा है. इजराइल के रॉकेट, तोप के गोले और फाइटर प्लेन हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे है. गाजा पट्टी की ऊंची-ऊंची इमारतें इजराइली बारूद से तबाह होकर धूल में मिल गई हैं. हर तरफ मबले का ढेर ही नजर आ रहा है. इस बीच ईरान की ओर से इजराइल के खिलाफ एक बड़ा बयान सामने आया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबित ईरान के विदेश मंत्री ने आज शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले तुरंत नहीं रुके तो हिंसा मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकती है. ईरान की धमकी इसलिए भी मायने रखती है कि वो खाड़ी क्षेत्र का पहला देश है जो सबसे ज्यादा इजराइल के हमले का विरोध कर रहा है. यही नहीं ईरान पर आतंकी संगठनों को फंडिंग और हथियार सप्लाई करने के भी आरोप लग रहे हैं.
ईरान ने दी जंग छिड़ने की चेतावनी
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर गाजा पट्टी पर इजराइल अपना एक्शन जारी रखता है तो यह युद्ध अन्य जगहों पर भी फैल सकता है. बता दें. ईरान के विदेश मंत्री इन दिनों बेरूत,बगदाद के साथ-साथ सीरिया की राजधानी दमिश्क की यात्रा पर हैं. अनुमान है कि की वो इजराइल के खिलाफ अन्य मुस्लिम देशों का समर्थन जुटाने में लगे हैं. इजराइल पर हमास के हमले के बाद से ही ईरान फिलिस्तीन के समर्थन में उतर गया था. हमले के बाद ईरान से जश्न की तस्वीर भी सामने आयी थी. इसके अलावा ईरान शुरू से इजराइल की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ बोलता आया है. इसी कड़ी में मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसी चिंताएं लगने लगी है कि युद्ध लेबनान की सीमा तक फैल सकता है.
तीन मोर्चे पर छिड़ी है लड़ाई
हमास के हमले के बाद शुरू हुआ जंग इजराइल तीन मोर्चे पर लड़ रहा है. गाजा पट्टी के अलावा इजराइल उत्तरी सीमा पर लेबनान के हिजबुल्लाह लड़ाकों के साथ भी जंग लड़ रहा है. बीते दिनों इजराइल की सेना ने लेबनान की ओर से दो मिसाइल हमले की पुष्टि की थी. इसके अलावा सीरिया की तरफ से भी आतंकी इजराइल पर हमला कर रहे हैं. पूरे इजराइल में अलर्ट का सायरन बज रहा है. गुरुवार को सीरिया की सरकारी मीडिया ने दावा किया कि इजराइल ने हवाई हमला कर राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को निशाना बनाया है. हमले में उनके रनवे के क्षतिग्रस्त होने की भी बात कही गई. हालांकि, इजराइली सेना ने इन संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
इजराइली की बमबारी में 13 बंधकों की मौत- हमास
गाजा पट्टी पर आतंकियों के ठिकानों पर इजराइल के लगातार हो रहे हमले के बीच हमास ने कहा है कि इजराइल की ओर से की गई भारी बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई जिनमें विदेशी भी शामिल हैं. हमास की सैन्य शाखा ने आज यानी शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर 13 लोगों की जान गई है. हमास ने कहा कि जो विदेशी मारे गए वह किस देश के थे इस बारे में पता नहीं चल पाया है. इस बारे में इजराइल की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
Also Read: Israel Hamas War: आसान नहीं था आयरन डोम को चकमा देना, हमास ने ऐसे तोड़ा इजराइल का रक्षा कवच
तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री
इधर, अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन आज यानी शुक्रवार को इजराइल के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए इजराइली शहर तेल अवीव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अमेरिका की ओर से भेजे गए हथियारों और सुरक्षा सहायता को भी देखा. अमेरिका ने ये हथियार उग्रवादी समूह हमास से लड़ाई के पहले सप्ताह में त्वरित सहायता के तौर पर इजराइल को दिए हैं. बता दें ऑस्टिन अमेरिका के दूसरे शीर्ष नेता हैं जो बीते गत दो दिन में इजराइल पहुंचे हैं. उनकी यह इजराइल यात्रा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की गुरुवार को तेल अवीव यात्रा के एक दिन बाद हो रही है. ऑस्टिन के इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और इजराइली युद्ध मंत्रिमंडल से मुलाकात किए जाने की संभावना है.