11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Hamas War: इजराइली सीमा पर मिसाइल हमले में केरल के व्यक्ति की मौत

Israel Hamas War: इजराइल की उत्तरी सीमा पर मिसाइल से किए गए हमले में केरल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वह एक ‘पोल्ट्री फॉर्म’ में काम करने के लिए दो महीने पहले ही इजराइल गया था. उसके पिता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Israel Hamas War: केरल में कोल्लम के निबिन मैक्सवेल की हमले में मौत हो गई जबकि केरल के दो अन्य निवासी बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेलविन जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. मैक्सवेल के पिता ने कहा कि उनके बड़े बेटे ने उन्हें छोटे बेटे की मौत की खबर दी. पिता ने एक टीवी चैनल से कहा, मेरे बड़े बेटे ने सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे मुझे फोन पर बताया कि मैक्सवेल हमले में घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में, देर रात लगभग पौने एक बजे उसने मुझे बताया कि मेरे छोटे बेटे की मौत हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि मैक्सवेल की साढ़े चार साल की बेटी है और उसकी पत्नी गर्भवती है.

Israel Hamas War: मैक्सवेल का शव केरल लाने में लगेंगे चार दिन

मैक्सवेल पहले मस्कट और दुबई में था और फिर यहां लौट आया था. इसके बाद वह इजराइल चला गया. पहले, मेरा बड़ा बेटा वहां गया और एक हफ्ते बाद मेरा छोटा बेटा भी वहां चला गया. मैक्सवेल के पिता ने यह भी कहा कि उनके बड़े बेटे के अनुसार, मैक्सवेल का शव केरल लाने में चार दिन लगेंगे क्योंकि कुछ औपचारिकताएं और कागजी कार्रवाई पूरी की जानी हैं.

बचाव सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ (एमडीए) के प्रवक्ता जकी हेलर ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे इजराइल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में एक बागान पर मिसाइल से हमला किया गया. माना जाता है कि यह हमला लेबनान के शिया हिज़्बुल्ला गुट ने किया जो गाजा पट्टी में जारी जंग के बीच हमास के समर्थन में आठ अक्टूबर से उत्तरी इजराइल पर रॉकेट, मिसाइल व ड्रोन से हमले कर रहा है.

Also Read: देशभर के किसानों का आज दिल्ली कूच, बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें