14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजा के अस्पताओं में अत्यधिक भीड़ के कारण बढ़ रहा बीमारियों का खतरा, जारी है इजराइल का हमला

Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा पर हमले के साथ-साथ सीमाओं को सील कर दिया है, जिसके कारण गाजा के 23 लाख लोगों के सामने भोजन, पानी और दवा की कमी हो गई है. आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए एक छोटा काफिला सोमवार को गाजा में दाखिल हुआ था. लेकिन वो सहायता नाकाफी साबित हो रही है.

Israel Hamas War: 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों की ओर से किया गया हमला पूरे गाजा के लिए भारी पड़ रहा है. इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है. इजराइली बारूद से गाजा शहर तबाह हो रहा है. हालत यह है कि अस्पतालों में  भी अब बीमारियां फैलने लगी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि गाजा के लगभग दो-तिहाई अस्पतालों ने काम करना बंद कर दिया है. वहीं इजराइली हमले से घायल हो रहे लोग लगातार अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ के कारण  स्वच्छता के कारण होने वाली बीमारी के लक्षण लोगों में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा इजराइली सेना ने सप्लाई लाइन काट  दिए जाने के कारण लोगों को स्वच्छ भोजन और पानी भी नहीं मिल पा रहा है.

बदहाल हालत में गाजा पट्टी के लोग
इजराइल ने गाजा पर हमले के साथ-साथ सीमाओं को सील कर दिया है, जिसके कारण गाजा के 23 लाख लोगों के सामने भोजन, पानी और दवा की कमी हो गई है. आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए एक छोटा काफिला सोमवार को गाजा में दाखिल हुआ था. लेकिन वो सहायता नाकाफी साबित हो रही है. वहीं, इजराइल की ओर से गाजा में ईंधन भेजने पर लगाई गई रोक अब भी जारी है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि अगर गाजा के अंदर ट्रकों को ईंधन नहीं मिला तो सहायता वितरण जल्द ही बंद हो जाएगा. गाजा के विभिन्न अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल भर्ती हैं, जिनके इलाज के लिए बिजली की बेहद आवश्यकता है. बिजली की कमी के कारण, अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इजराइल ने गाजा पर तेज किए हमले
इधर, इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले तेज कर दिए हैं. इजराइली सेना ने यह जानकारी दी है. इजराइल की ओर से हमास के चरमपंथियों के खिलाफ जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू किए जाने का अनुमान है. अमेरिका ने आशंका जताई है कि इससे क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ सकता है और अमेरिकी सैनिकों पर भी हमले हो सकते हैं. गाजा में इजराइल के हमलों में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, हमास ने इजराइल की दो वृद्ध महिलाओं को रिहा कर दिया, जिन्हें उसने बंधक बना लिया था. हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल के शहरों पर हमले कर सैकड़ों इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था.

तेल अवीव पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति
इजराइल-हमास युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे. मैक्रों ने हमास के हमले में मारे गए फ्रांस के नागरिकों के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद उनके इजराइल के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है. मैक्रों ने इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से मुलाकात कर कहा कि वह इजराइल के प्रति अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने तथा लोगों की पीड़ा साझा करने के साथ-साथ यह आश्वस्त करने के लिए आए हैं कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में उसे अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें