Loading election data...

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच छिड़ी भयंकर जंग, गाजा पर रॉकेट की बौछार, फाइटर प्लेन बरसा रहे बम

Israel Hamas War: हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इजराइल के टैंक, आर्मी और लड़ाकू विमान आतंकियों के ठिकानों पर भयंकर हमला कर रहे हैं. ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है.

By Pritish Sahay | October 7, 2023 7:58 PM
an image

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया है. हमास के हमले के बाद इजराइल की ओर से भी ताबड़तोड़ अटैक जारी है. इजराइली टैंक गाजा में दाखिल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना की सात बटालियनों गाजा में दाखिल हुई है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा सीमा पर हमास के तीन स्क्वॉड भी तबाह कर दिए हैं. इससे पहले इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा की हमास के हमले में कम से कम 40 ईजराइली लोग मारे गए हैं. वहीं, इजराइल के अस्पतालों में सैकड़ों घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर है.

अमेरिका ने दिया इजराइल को मदद का आश्वासन
इधर, हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इजराइल के टैंक, आर्मी और लड़ाकू विमान आतंकियों के ठिकानों पर भयंकर हमला कर रहे हैं. ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है. इसी कड़ी में इजराइल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज किया है कि हम युद्ध में हैं. हम अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे. हम आतंक के आगे नहीं झुकेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्दोषों को नुकसान पहुंचाने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़े. इधर, अमेरिका ने इजराइल का समर्थन करते हुए कहा है कि इजराइल को अपनी सुरक्षा में जिन चीजों की जरूरत होगी पेंटागन उसका ख्याल रखेगा. यह बयान अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद दिया है.

भारत का नैतिक समर्थन की इजराइल ने की तारीफ
इजराइल पर हमास की ओर से हुए हमले के बाद इजराइन ने गाजा पट्टी पर कई हमले किए हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने इजराइल पर हुए हमास के हमले को आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की. पीएम मोदी ने कहा कि इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं. इसी कड़ी में इजराइली राजदूत नोर गिलोन ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भारत का नैतिक समर्थन बेहद सराहनीय है इससे इजराइल प्रबल होगा.

हमास ने इजराइल पर दागे ताबड़तोड़ रॉकेट
इससे पहले गाजा पट्टी में हमास की ओर से इजराइल पर अचानक हमला करते हुए भारी संख्या में रॉकेट दागे गये. साथ ही कई हमास लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ भी किया. हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि हम युद्धरत हैं. घुसपैठ के छह घंटे बीत जाने के बाद भी हमास चरमपंथियों और इजराइली सेना के बीच युद्ध जारी है. इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दक्षिणी इजराइली शहर बिर्शेबा में सोरोका चिकित्सा केंद्र ने कहा कि वह कम से कम 280 घायलों का इलाज कर रहा है, जिनमें से 60 की हालत गंभीर है.

Also Read: संजय सिंह को नहीं किया जाएगा शिफ्ट, ईडी मुख्यालय में ही होगी पूछताछ, AAP नेता की अर्जी पर कोर्ट में हुई सुनवाई

Exit mobile version