Loading election data...

Israel Hamas War: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो

Israel Hamas War : अब भी 200 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बनाकर रखा है. हमास की ओर से कहा गया है कि वह मानवीय कारणों से कतर सरकार के साथ एक समझौते के तहत उन्हें रिहा कर रहा है. जानें किन दो लोगों को किया गया रिहा

By Amitabh Kumar | October 21, 2023 8:02 AM
undefined
Israel hamas war: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो 8

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच युद्ध तेज होता नजर आ रहा है. इस युद्ध का आज 15वां दिन है. इस बीच खबर है कि हमास के उग्रवादियों ने शुक्रवार को दो अमेरिकियों-एक महिला और उसकी किशोरी बेटी को रिहा कर दिया है. इजराइल सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है. इजराइल सरकार की मानें तो दो सप्ताह पहले हमास ने दक्षिण इजराइल पर हमला कर दोनों को बंधक बना लिया था और गाजा ले गए थे. हमास द्वारा बंधक बनाई गई मां-बेटी के पास इजराइली नागरिकता भी है. यहां खास बात ये हैं कि दोनों पहले बंधक हैं जिन्हें हमास ने रिहा किया है. अब भी 200 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बनाकर रखा है. हमास की ओर से कहा गया है कि वह मानवीय कारणों से कतर सरकार के साथ एक समझौते के तहत उन्हें रिहा कर रहा है.

Israel hamas war: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो 9

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने तेल अवीव में देश के सांसदों को सरकार के वॉर प्लान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमास के साथ इजराइल का युद्ध तीन चरणों में होगा. सबसे पहले हम हमास की सैन्य और शासन चलाने की क्षमता को नष्ट करेंगे. हमारे हवाई हमलों का उद्देश्य यही है. इसके बाद जल्द ही जमीनी हमला भी शुरू होगा. दूसरे चरण में सैनिक छोटे-छोटे ऑपरेशन जारी रखेंगे. इसके तहत हमास के खुफिया जासूस को खत्म किया जायेगा. तीसरे और अंतिम चरण में गाजा में नयी सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी. हालांकि, इजराइल की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. इधर, इजराइल-हमास के बीच जंग शुक्रवार को लगातार 14वें दिन जारी रहा. खबर के अनुसार, हवाई हमले में गाजा का करीब 900 साल पुराना एक धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हो गया. कई लोगों की मौत हुई.

Israel hamas war: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो 10

इस बीच , इजराइल ने गाजा के खान यूनिस पर भारी हवाई हमला किया गया है. घायल लोगों को एम्बुलेंस से नासिर अस्पताल ले जाया गया. यह अस्पताल गाजा का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा में हमास शासकों से जुड़े 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है. इन ठिकानों में एक सुरंग और एक हथियार डिपो भी शामिल हैं. पूरे गाजा क्षेत्र में हमलों के कारण कुछ फिलीस्तीनी वापस उत्तर की ओर लौट रहे हैं, जो वहां से चले गये थे. इसके साथ ही इजराइल उत्तरी सीमा पर लेबनान के पास अपने एक बड़े शहर को खाली करा रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि वह जमीनी हमले की तैयारी में है.

Israel hamas war: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो 11

सिरके से सुखा रहे घाव, मोबाइल की रोशनी में हो रही सर्जरी : गाजा के अस्पताल घटती चिकित्सा आपूर्ति और जेनरेटरों के लिए ईंधन के इंतजाम की कोशिश में जुटे हैं. हालत यह है कि चिकित्सक अंधकार में डूबे वार्डों में मोबाइल फोन की रोशनी में सर्जरी कर रहे हैं. एनेस्थीसिया से लेकर कई आवश्यक दवाओं के अभाव में संक्रमित घावों के इलाज के लिए सिरके (विनेगर) का इस्तेमाल किया जा रहा है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 3,785 लोग मारे गये हैं. वहीं, इस्राइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गये हैं.

Israel hamas war: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो 12

हूती विद्रोहियों ने इजराइल की तरफ दागीं मिसाइलें: हमास-इजराइल युद्ध में अब हूती विद्रोहियों के भी कूदने की खबर है. हूती, यमन में ईरान समर्थक विद्रोही है. अमेरिका ने हूती विद्रोहियों की ओर से इस्राइल की ओर जा रही मिसाइलों को मार गिराया. पेंटागन के मुताबिक तीन रॉकेट लाल सागर के रास्ते उत्तर की ओर बढ़ रहे थे. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि हमारी क्षेत्र पर पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि यह मिसाइल संभवत: यमन से लॉन्च हुआ था.

Israel hamas war: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो 13

मिस्र पहुंचे सुनक, बोले- हिंसा रोकने का कर रहा हूं प्रयास : इजराइल-गाजा संघर्ष के पश्चिम एशिया के दूसरे हिस्सों में प्रसार को रोकने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शुक्रवार को मिस्र पहुंचे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, हिंसा रोकने का प्रयास कर रहा हूं, ताकि क्षेत्र में शांति कायम रहे. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ उनकी वार्ता होगी. इससे पहले सऊदी अरब में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ चर्चा के बाद सुनक ने ट्वीट किया कि युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ मेरी एक महत्वपूर्ण और सार्थक बैठक हुई.

Israel hamas war: इजराइल से जंग के बीच हमास ने पहली बार दो बंधकों को किया रिहा, जानें कौन हैं वो 14

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इस्राइल और यूक्रेन का अपने-अपने युद्धों में विजयी होना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम है. देश के नाम अपने संबोधन में उन्होंने दोनों देशों को दी जा रही अमेरिकी मदद को जायज ठहराया. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश भारत-पश्चिम एशिया आर्थिक गलियारे जैसी नयी परियोजनाओं के जरिये पश्चिम एशिया के देशों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहे हैं. यदि अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता जारी रहती है, तो संघर्ष व अराजकता दुनिया के अन्य देशों में भी फैलने की आशंका है. इधर, व्हाइट हाउस ने इजराइल, यूक्रेन और अन्य मद के लिए 105 अरब डॉलर की योजना का विस्तृत प्रस्ताव पेश किया.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version