Israel Hamas War VIDEO: सुरंग में मिला पानी और ऑक्सीजन भंडार, आखिर किस चीज की तैयारी में थे हमास के आतंकी
Israel Hamas War VIDEO: इजराइल-हमास के बीच युद्ध आज लगातार 34वें दिन भी जारी है. इस बीच इजराइली सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि उसने अब तक हमास के 130 सुरंगों को ध्वस्त कर दिया है. देखें ये वीडियो
Israel Hamas War VIDEO: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 34वां दिन है. सात अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद गाजा पट्टी में इजराइल के हवाई और जमीनी हमले लगातार जारी हैं और आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच Israel Defense Forces ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है. इस वीडियो में सुरंग नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके इजराइली सेना की ओर से दावा किया गया है कि इन सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे हुए थे. इसे नष्ट करने का काम किया जा रहा है. सुरंगों के अंदर पाया गया पानी और ऑक्सीजन भंडार देखकर ऐसा लग रहा है कि हमास के आतंकी लंबे समय तक भूमिगत रहने की तैयारी कर रहे थे. युद्ध की शुरुआत के बाद से 130 सुरंगों को नष्ट किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले Israel Defense Forces ने एक वीडियो जारी किया था और दावा किया था कि, हमास के लड़ाके स्कूल और मस्जिद का इस्तेमाल रॉकेट लॉन्च सेंटर के तौर पर कर रहे थे. इजराइली सेना की ओर से वीडियो जारी वीडियो में दिखाया गया कि इजराइली सैनिक एक स्कूल की इमारत को दिखा रहा है. इसमें दीवारों पर बच्चों की पेंटिंग बनी हुई है. इजराइली सैनिक ने बताया कि हमास के लड़ाके इस स्कूल का इस्तेमाल इजराइल पर हमला करने के लिए कर रहे थे.
IDF combat engineers are currently working to expose and destroy Hamas terrorist infrastructure in Gaza, including tunnels. Water and oxygen storage discovered inside the tunnels indicates Hamas' preparations for prolonged stays underground.
130 tunnel entrances have been… pic.twitter.com/McuxQHc1b2
— Israel Defense Forces (@IDF) November 9, 2023
Also Read: Israel Hamas War: मस्जिद-स्कूल से रॉकेट दाग रहे हैं हमास के लड़ाके, देखें वीडियो
इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि करीब 15,000 फिलिस्तीनियों ने गाजा की मुख्य सड़क सलाह अल-दीन रोड का उपयोग करके पैदल ही उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर रुख कर चुके हैं जो सोमवार को अनुमानित आंकड़े से तीन गुना ज्यादा है. ऐसा तब संभव हुआ है, जब इजराइली फौजों ने बुधवार को नरमी दिखाते हुए बमबारी में चार घंटे की मोहलत दी. ऐसा इसलिए ताकि उत्तरी गाजा के निवासी वहां से निकल सकें. चार घंटे तक बमाबारी को रोकने को इजराइल के रुख में आई नरमी के तौर पर देखा जा रहा है.