17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel: इजरायल का मस्जिद पर बर्बर हमला, भीषण बमबारी में 18 की मौत

Israel ने सुबह-सुबह एक मस्जिद पर भीषण बमबारी की है. जिसमें 18 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है.

Israel: गाजा पर इजरायल के हमले अभी भी जारी हैं. रविवार की सुबह एक मस्जिद पर की गई भीषण बमबारी में 18 से अधिक लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है, जैसा कि फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने बताया. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं, जबकि इजरायल का कहना है कि यह हमला हमास के कमांड सेंटर पर किया गया था. आपको यह भी बताना जरूरी है कि पिछले साल 7 अक्तूबर से दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है. इस संघर्ष की पहली बरसी से ठीक पहले मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बला में अल-अक्सा अस्पताल के निकट स्थित मस्जिद पर यह हमला किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों के आश्रय के रूप में किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: Property: दादा की संपत्ति में पोते का भी अधिकार, जानिए कैसे विस्तार से?

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने हमास के आतंकवादियों पर एक सटीक हमला किया है. ये आतंकवादी डेर अल बलाह के क्षेत्र में ‘शुहादा अल-अक्सा’ मस्जिद के रूप में काम करने वाली एक संरचना में स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटर के भीतर सक्रिय थे. इससे पहले, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने वेस्ट बैंक के तुलकरम शहर पर एक इजरायली हमले में अपने एक प्रमुख कमांडर जही यासर अब्द अल-रजेक औफी सहित सात अन्य लड़ाकों की मौत की पुष्टि की थी. हमास ने एक बयान में कहा कि इजरायल को अपने आपराधिक कार्यों की कीमत चुकानी होगी.

इसे भी पढ़ें: Exit Poll Haryana: एग्जिट पोल की पहले भी खुल चुकी है पोल, बोले अनिल विज- कांग्रेस-आप को जनता का कोई समर्थन नहीं

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार रात घोषणा की थी कि उसने हमास नेटवर्क के प्रमुख कमांडर औफी को मार गिराया है. आईडीएफ के बयान में बताया गया कि औफी ने 02 सितंबर को अटेरेट में कार बम विस्फोट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गुरुवार को वेस्ट बैंक में तुलकरम शरणार्थी शिविर पर किए गए एक इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हुए. आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि इजरायली-फिलिस्तीनी संघर्ष की शुरुआत में 1200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमलों के बाद 42,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इन हमलों ने लगभग 23 लाख लोगों को विस्थापित कर दिया है, जिससे फिलिस्तीनी लोग भुखमरी के संकट से जूझ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Mumbai Fire: चेंबूर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें