24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Hezbollah War: इजराइल के हमले में लेबनान में 700 लोगों की मौत, अब जमीनी लड़ाई की तैयारी कर रहा IDF!

Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई जारी है. इजराइल के हवाई हमलों से लेबनान में तबाही मची है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक सप्ताह के हमले में 700 लोगों की मौत हो गई है.

Israel Hezbollah War: इजराइल एक तरह हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. तो वहीं IDF लेबनान स्थित हिजबुल्ला पर भी ताबड़तोड़ हमला कर रह रही है. इस सप्ताह लेबनान पर इजराइल के हमले में 700 लोगों की मौत हो गई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. इजराइल ने लेबनान पर यह कहते हुए हमले तेज कर दिये हैं कि वह हिज्बुल्ला की सैन्य क्षमताओं और उसके वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बना रहा है. वहीं लेबनान पर हमले को लेकर इजराइल के एक सैन्य अधिकारी ने कहा है कि अगर हिज्बुल्ला की ओर से गोलीबारी जारी रही तो वह लेबनान में भी गाजा जैसे हमले करेगा. इससे इस बात की चिंता ज्यादा बढ़ गई है कि कहीं इजराइल और लेबनान के बीच पूर्ण युद्ध न छिड़ जाए.

लाखों लोग हुए विस्थापित
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने अनुमान जाहिर किया है कि हमास के पक्ष में उत्तरी इजराइल में हिज्बुल्ला की ओर से किए गये रॉकेट हमले के बाद से जो लड़ाई छिड़ी हैं उससे लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. अनुमान है कि लेबनान में 2 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. हालांकि इस बीच अमेरिका, फ्रांस और अन्य सहयोगी देशों ने 21 दिनों के संघर्ष विराम का दोनों पक्षों से आह्वान किया है. लेबनान के विदेश मंत्री ने संघर्ष विराम प्रयासों का स्वागत किया साथ ही कहा कि इजराइल की ओर से लेबनान के सीमावर्ती गांवों में मचाई जा रही सुनियोजित तबाही की निंदा की.

इजराइल कर रहा है जमीनी हमले की तैयारी!
अमेरिकी की एक अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इजराइल ने लेबनान में जमीनी हमले की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तरी इजरायल में IDF अपनी सैन्य तैनाती कर रहा है. इसके लिए इजरायल ने अपने रिजर्व सैनिकों को बुलाया है. रिपोर्ट में कहा है कि इजराइल उन सैनिकों को लेबनान में घुसकर हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है.

तैनात हो रहे हैं इजराइली टैंक और बख्तरबंद
इधर, इजराइली टैंक और बख्तरबंद वाहनों को लेबनान से सटी देश की उत्तरी सीमा पर ले जाते हुए देखा गया है. इसी कड़ी में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हिज्बुल्ला पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है और जब तक उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते तब तक वह नहीं रुकेगा.

Also Read: बीजेपी ने जीता MCD स्टैंडिंग कमेटी मेंबर का चुनाव, केजरावाल का आरोप- BJP ने चुरा लिया जनादेश

Israel Hezbollah War: इजरायल-हिजबुल्लाह की जंग में कूदा तीसरा देश, इजरायल पर बरसाएं मिसाइल, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें