Israel-Iran War : इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला, दागे गए बम
Israel-Iran War: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निशाना बनाकर हमला किया गया है. उनके घर पर बम दागे गए हैं.
Israel-Iran War : इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी इजराइल के शहर कैसरिया में दो फ्लैश बम दागे गए. बम बगीचे में गिर गए. इसमें किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. खास बात यह रही कि न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार उस वक्त घर में मौजूद था. घटना की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- घटना ‘ऑल रेड लाइंस’ को पार कर गई है. काट्ज ने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से जरूरी कदम उठाने को कहा है. काट्ज ने कहा कि दुश्मनों ने सारी हदें पार कर दी है.
Read Also : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बयान पर नेतन्याहू का फूटा गुस्सा, कहा- उन्हें शर्म आनी चाहिए
बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमले के संबंध में timesofisrael.com ने खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. देश के विपक्षी नेता यायर लैपिड और नेशनल यूनिटी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज ने घटना की निंदा की है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
इससे पहले भी हो चुका है ड्रोन से हमला
इस साल अक्टूबर के महीने में, कैसरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था. इस वक्त भी कोई नुकसान नहीं हुआ था. देश के उत्तर में इजराइली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध लड़ रही है.