Loading election data...

Israel Iran War: डेनमार्क में इजरायली एंबेसी के पास धमाका, जानिए 10 लेटेस्ट अपडेट्स

Israel Iran War Update: डेनमार्क के कोपेनहेगेन में इजरायली दूतावास के पास धमाके की सूचना है.

By Aman Kumar Pandey | October 2, 2024 5:23 PM
an image

Israel Iran War Update: जिस घटनाक्रम की आशंका थी, वह आखिरकार सच हो गया. ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई है. गाजा और लेबनान में इजरायल के हमलों के जवाब में, ईरान ने इजरायल पर 200 से अधिक मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने इजरायल का समर्थन किया है. वहीं, ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि इजरायल ने पलटवार किया, तो तेहरान भी फिर से हमला करेगा. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स ने मंगलवार को कहा कि उसने गाजा और लेबनान पर इजरायली हमलों का जवाब दिया है. उल्लेखनीय है कि इजरायल ने बेरूत में हमलाकर हिज्बुल्लाह की प्रमुख लीडरशिप को समाप्त कर दिया है, और वहां जमीनी कार्रवाई के लिए अपने सैनिक भी तैनात किए हैं.

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के पास दो बम धमाकों से सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है. डेनमार्क पुलिस ने धमाकों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Israel Iran War: इजरायल का सुरक्षा कवच बना अमेरिका, नेतन्याहू ने खाई ईरान के बर्बादी की कसम

ईरान और इजरायल संघर्ष पर 10 महत्वपूर्ण अपडेट:

डेनमार्क के कोपेनहेगेन में इजरायली दूतावास के पास धमाके की सूचना है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान का मिसाइल हमला असफल रहा, लेकिन उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान की अधिकांश मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया है, जबकि अमेरिका ने भी इसी बात की पुष्टि की है.

ईरान का कहना है कि उसकी 90 प्रतिशत मिसाइलें अपने लक्ष्यों पर लगी हैं.

ईरान के सरकारी चैनल ने अरक, कौम और तेहरान में जश्न और आतिशबाजी की तस्वीरें जारी की हैं.

ईरान के जनरल मोहम्मद बघेरी ने चेताया है कि इजरायल पर हमले की स्थिति में वे उसका पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: 300 जजों की सुरक्षा के लिए 600 पुलिसकर्मियों की मांग, जानिए पूरा मामला

इजरायल के मिलिट्री प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि ईरान के मिसाइल हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, और अधिकांश मिसाइलें रोक ली गई हैं.

इजरायल ने एक्स पर दावा किया है कि ईरान के हमले में जेरिको में एक फिलीस्तीनी नागरिक की मौत हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा है कि वे किसी भी हमले का उचित जवाब देने के लिए सहयोगियों से बातचीत कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मध्य पूर्व के तनाव पर आपात बैठक बुलाई है, जो बुधवार सुबह 10 बजे होगी.

ईरान के हमले से पहले तेल अवीव में एक शूटिंग घटना में 6 लोग मारे गए. पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावरों को सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया.

Exit mobile version