Loading election data...

Israel Killed Hassan Nasrallah : मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला, इजराइल ने कहा- अब नहीं डरा पाएगा दुनिया को

Israel Killed Hassan Nasrallah : इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला को मारने का दावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया.

By Amitabh Kumar | September 28, 2024 1:56 PM

Israel Killed Hassan Nasrallah : हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला मारा जा चुका है. इजरायल ने नसरल्ला को मारने का दावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया. इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उसने कहा- हसन नसरल्लाह अब दुनिया में आतंक मचाने के लिए नहीं बचा.

इजराइली आर्मी की ओर से शनिवार को दावा किया गया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया. आर्मी ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया. नसरल्ला करीब 3 दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था.

Read Also : Israel Strike : इजराइली हमले से हिल गईं 30 किमी तक की इमारतें, मारी गई हसन नसरुल्लाह की बेटी, हिजबुल्लाह होगा और खूंखार

इजराइली सेना ने अतिरिक्त रिजर्व सैनिक तैनात किए

इस बीच खबर है कि इजराइली आर्मी लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है. आर्मी ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की 3 बटालियन को एक्टिव कर रही है. इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में 2 बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर प्रशिक्षण देने के लिए उत्तरी इजराइल भेजा गया था. इजराइली आर्मी ने दक्षिणी बेरूत और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में कई हमले किए. वहीं, हिजबुल्ला ने उत्तरी और मध्य इजराइल तथा इजरायल के कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक’ पर दर्जनों रॉकेट दागे.

हसन नसरल्लाह कौन थे?

शेख हसन नसरल्लाह ने तीन दशकों से अधिक समय तक हिज़्बुल्लाह का नेतृत्व किया. इससे यह मध्य पूर्व में सबसे शक्तिशाली आतंकवादी ग्रुप के रूप में तैयार हुआ. 1960 में एक शिया परिवार में उनका जन्म हुआ. धार्मिक अध्ययन नसरल्लाह ने किया और हिज़्बुल्लाह के संस्थापकों में से एक के रूप में उभरे. वे इससे पहले शिया राजनीतिक और अर्धसैनिक संगठन अमल आंदोलन से जुड़े. 1985 में, हिज़्बुल्लाह ने औपचारिक रूप से एक खुला पत्र जारी किया और अपने गठन की घोषणा की. इस संगठन ने अमेरिका और सोवियत संघ को इस्लाम के मुख्य दुश्मन बताया गया.

Next Article

Exit mobile version