Israel Lebanon War: लेबनान से कई गुना ज्यादा ताकतवर है इजराइल, सीधी जंग में कितनी देर ठहर सकती है लेबनान की सेना
Israel Lebanon War: इजराइल और हिजबुल्लाह आमने-सामने खड़े हैं. दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में अगर इजराइल और लेबनान में पूर्ण युद्ध छिड़ता है तो किसका पलड़ा भारी है. एक नजर डालते हैं दोनों देशों की सैन्य क्षमताओं और हथियारों के जखीरे पर.
Israel Lebanon War: इजराइल और हिजबुल्लाह धीरे-धीरे सीधी जंग की ओर बढ़ रहे हैं. दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर हमला जारी है. हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट और ड्रोन से हमला किया है. इसके जवाब में IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला हवाई हमला किया है. इजराइल के हमले से लेबनान में भारी तबाही मची है. हिजबुल्लाह के कई कमांडरों समेत अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 1600 से अधिक घायल हुए हैं. इन हमलों के कारण इजराइल और लेबनान में सीधी जंग होने का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर युद्ध होता है कौन सा देश जीतेगा. एक नजर डालते हैं इसराइल और लेबनान की सैन्य क्षमताओं समेत अन्य चीजों पर.
किसके पास हैं ज्यादा फाइटर एयरक्राफ्ट
खाड़ी क्षेत्र का इजराइल एक ताकतवर देश है. खाड़ी का कोई भी देश सैन्य क्षमता के मामले में इजराइल की बराबरी नहीं कर सकता है. इसके अलावा इजराइल के पास काफी उन्नत टेक्नोलॉजी है. इस मामले में लेबनान इजराइल के सामने कहीं नहीं ठहरता है. इजरायल के पास कुल 600 से ज्यादा एयरक्राफ्ट है. जबकि लेबनान के पास मात्र 81 एयरक्राफ्ट है. इसके अलावा इजरायल के पास 240 से ज्यादा फाइटर एयरक्राफ्ट है. वहीं लेबनान के पास एक भी नहीं है. ग्लोबल फायर पावर में शामिल 145 देशों की सूची में इजरायल की रैंकिंग 18 है जबकि लेबनान 111 वें पायदान पर है.
किसके पास कितनी है मिलिट्री ताकत
मिलिट्री ताकत के मामले में भी इजराइल के सामने लेबनान की कोई हैसियत नहीं है. इजराइल के पास करीब दो लाख एक्टिव सैनिक है. वहीं लेबनान के पास एक्टिव सैन्यकर्मी मात्र 80 हजार हैं. इजरायल के पास रिजर्व फोर्स साढ़े चार लाख से भी ज्यादा है. इसके अलावा इजरायल के पास 30 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो इमरजेंसी में सेना में भर्ती होने लायक हैं. लेकिन लेबनान में सिर्फ 17 लाख ही ऐसे लोग हैं.
टैंको के मामले में भी काफी पीछे है लेबनान
जमीनी लड़ाई में टैंकों की भूमिका सबसे ज्यादा होती है. इजराइल के पास 2200 से ज्यादा टैंक्स हैं. उसका मर्कवा टैंक अत्याधुनिक और बेहद मारक है. इजराइल इस टैंक को किसी भी देश को नहीं बेचता. वहीं, लेबनान के पास करीब 350 टैंक हैं. लेबनान के पास करीब 10 हजार बख्तरबंद गाड़ियां हैं. इजरायल के पास 56 से ज्यादा बख्तरबंद गाडियां है. आर्टिलरी के मामले में भी इजराइल काफी आगे है. उसके पास 650 से ज्यादा आर्टिलरी है. जबकि लेबनान के पास करीब 100 हैं.
हेलीकॉप्टर और सबमरीन
इजरायल के पास 146 हेलीकॉप्टर है. जो किसी भी मौसम में युद्ध लड़ सकते हैं. वहीं लेबनान के पास करीब 70 हेलीकॉप्टर है. इजरायल के पास 5 सबमरीन है, लेकिन लेबनान के पास एक भी सबमरीन नहीं है.
मिसाइल क्षमता
इजराइल के पास कई तरह की मिसाइल हैं जो पूरे खाड़ी क्षेत्र में कहीं भी हमला करने में सक्षम हैं. उसकी मिसाइलों में जेरिको मिसाइल हैं. इसके अलावा कई बैलिस्टिक मिसाइल भी है. इजराइली नौसेना के पास क्रूज मिसाइल भी हैं.
आयरन डोम
इजराइल की सबसे बड़ी ताकत उसका डिफेंस सिस्टम आयरन डोम है. आयरन डोम ऐसी रक्षा प्रणाली है जो दुश्मनों की मिसाइल को रास्ते में ही ढेर कर देता है. इसके अलावा इजराइल के पास डेविड स्लिंग और एरो सिस्टम जैसी उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणालियां भी मौजूद हैं.