Israel-Palestine Conflict: इजरायल फ्लिस्तीन के बीच संघर्ष जारी,नेतन्याहू की हमास को चेतावनी, गाजा से हजारों परिवारों का पलायन
Israel Palestine conflict : इजरायल और फ्लिीस्तीन के बीच जारी संघर्ष के फिलहाल कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. लगातार पांचवें दिन शनिवार की सुबह फिर से इजरायली जहाजों ने गाजा पर बम बरसाये. इसके जवाब में गाजा ने रॉकेट से हमला किया. इन सबके बीच यूएस और अरब के राजनयिक जल्द से जल्द इस हिंसा को खत्म करने के प्रयास में जुटे हैं.
इजरायल और फ्लिीस्तीन के बीच जारी संघर्ष के फिलहाल कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. लगातार पांचवें दिन शनिवार की सुबह फिर से इजरायली जहाजों ने गाजा पर बम बरसाये. इसके जवाब में गाजा ने रॉकेट से हमला किया. इन सबके बीच यूएस और अरब के राजनयिक जल्द से जल्द इस हिंसा को खत्म करने के प्रयास में जुटे हैं.
इजरायली प्रधानमंत्री ने हमास को दी चेतावनी
एक तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी है कि हमास के इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया है. इसे देखते हुए अरब ने 57 मुस्लिम देशों की बैठक बुलाई है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की अपील
वहीं संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल फ्लिस्तीन संघर्ष को खत्म करने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि संघर्ष असुरक्षा और मानवीय संकट को जन्म दे सकता है और न केवल फिलिस्तीनी क्षेत्र और इज़राइल में बल्कि इस क्षेत्र में कहीं और चरमपंथ को बढ़ावा दे सकता है.
Also Read: Israel-Palestine Conflict: जल्द खत्म नहीं हुई तो खतरनाक हो सकती है लड़ाई, जानिए इजराइल की सेना ने क्या दी चेतावनीबढ़ रही मृतकों की संख्या, हजारों परिवारों ने छोड़ा घर
अल जजीरा के मुताबिक दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में अब तक फ्लिस्तीन के 137 नागरिकों की मौत हो चुकी है. इनमें 36 बच्चे भी शामिल हैं. घायलों की संख्या 920 रहो गयी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि मरनेवालों की संख्या बढ़ भी सकती है. गाजा के हमले के बचने के लिए हजारों फ्लिस्तीनी परिवार उत्तरी गाजा में यूनाइटेड नेशन के बनाये गये स्कूलों में शरण लिये हुए हैं. यूएन का अनुमान है कि लगभगग 10,000 फ्लिस्तीनी अपना घर छोड़ कर पलायन कर चुके हैं.
उग्रवादी सुरंगों को निशाना बना कर हमला
शनिवार तड़के हुए हमले से पहले इजरायल ने गाजा में मौजूद उग्रवादी सुरंगों के फैले हुए जाल को धवस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर गोलीबारी की है. इसके बाद कई फ्लिस्तीनी परिवार अपने सामान और बच्चों के साथ यहां से पलायन कर गये हैं. इस हमले में एक ही परिवार को छह सदस्यों की मौत हुई है. इस दौरान फ्लिस्तीन के उग्रवादियों ने करीब 1,800 रॉकेट दागे और सेना ने 600 से अधिक हवाई हमले किए.
फ्लिस्तीन में धवस्त हुआ एक मस्जिद
फ्लिस्तीन के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के हवाई हमले में एक मस्जिद धवस्त हो गया है. वहीं आर्मी प्रवक्ता ने कहा कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं.
Also Read: इजरायल के हमले के बाद फिलिस्तीनियों ने छोड़ा इलाका, गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की भारत ने की निंदाइजरायल में जारी है हिंसा
एक ओर जहां इस युद्ध को खत्म करने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं वहीं दूसरी और विश्व दो खेमों में बंटता भी दिखाई दे रहा है. इस लड़ाई ने एक बार फिर कई दशकों बाद इजरायल में यहुदी अरब संघर्ष को जन्म दे दिया है. इजरायल में चौथी रात भी हिंसा हुई है. लॉड शहर में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाये जाने के बाद भी यहूदी और अरब समूहों के बीच झड़पें हुई हैं.
Posted By: Pawan Singh